-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमInternetलैपटॉप pc का windows driver update इनस्टॉल कैसे करे

लैपटॉप pc का windows driver update इनस्टॉल कैसे करे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
लैपटॉप pc का windows driver update इनस्टॉल कैसे करे »  अगर आप कंप्यूटर या laptop में कोई भी विंडोज यूज करते है | तो अपडेट करना बहुत जरुरी है | इसके लिए पूरी पोस्ट पढ़िए |

लैपटॉप pc का windows driver update इनस्टॉल कैसे करे
दुनिया में न्यू विंडोज आ जाने से पुराने windows
को छोड़कर न्यू वर्शन इस्तिमाल करना मज़बूरी नही जरुरी हो जाता है |
आप न चाहते हुए भी पुराने एप्लीकेशन को न्यू वर्शन में बदल देते है |
जो लोग पहली बार pc या लैपटॉप का यूज करते है | उन्हें पता नही होता है | विंडोज और ड्राईवर को समय अनुसार अपडेट भी करना पड़ता है | लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नही है | आसान तरीका से लैपटॉप pc का windows driver update कर सकते है |

♦ windows driver update क्यूँ करे ?

pc / लैपटॉप लेने के बाद समय – समय पर windows driver update कर लेना चाहिए | न्यू वर्शन इनस्टॉल नहीं करने से कई प्रकार का परेशानी का सामना करना  पड़ता    है |
° कंप्यूटर लेने के कुछ दिन बाद अपडेट नही करने से आपका लैपटॉप आटोमेटिक ऑफ हो सकता है |
° कभी – कभी लैपटॉप वर्क करना बंद कर देता है |
° online पेमेंट करते समय गड़बड़ होने से eror या स्क्रीन आगे या पीछे हो सकता है |
° पहले के अपेक्षा लैपटॉप का स्पीड कम हो जाता है |

♦ विंडोज ड्राईवर अपडेट कैसे करे ?

⇒ स्टेप 1

windows driver update करने के लिए एक softwere इंस्टाल करना होता है | लैपटॉप / pc में snailsuite एप्लीकेशन इनस्टॉल करे |

⇒ स्टेप 2

snailsuite softwere इनस्टॉल करने के बाद open कीजिये |
scan पर क्लिक करे | स्कैन होने में कुछ सेकंड लग सकते है |

snailsuite softwere

⇒ स्टेप 3

इस पेज पर वो सभी ड्राईवर है जो आपके pc में इनस्टॉल है |
1.  जिस ड्राईवर को अपडेट करना चाहते है | उसको सेलेक्ट करे |
2.  update पर क्लिक करे |
सॉफ्टवेर डाउनलोड होकर इनस्टॉल होने में समय लगेगा |
इंतिजार कीजिये | सभी ड्राइवर्स अपडेट होने के बाद snailsuite क्लोज करे |

windows driver update

इस तरह से किसी भी windows driver update करते है | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये | धन्यवाद |
Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US