-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 27, 2026
होमInternetमोबाइल नंबर पर आधार नंबर व एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कैसे करें

मोबाइल नंबर पर आधार नंबर व एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कैसे करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Aadhaar number : इस post में जानकारी मिलेगा की किस तरह से आधार नंबर और एनरोलमेंट नंबर मोबाइल नंबर पर प्राप्त किया जा सकता हैं | अगर आप कहीं जाते हैं | और अचानक आधार या एनरोलमेंट नंबर की आवश्यकता होती है |उस समय आपके पास आधार कार्ड या एनरोलमेंट नंबर नहीं रहे तो आपको परेशान होने की जरुरात नहीं हैं | एक मिनट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर प्राप्त किया जा सकता हैं |
इसके लिए आपके पास आधार से मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए | तभी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकतें हैं | आधार एनरोलमेंट नंबर का भी पता मोबाइल नंबर पर लगा सकतें हैं | बस मेरे स्टेप को फॉलो करें | अगर नहीं समझ में आये तो मेरा विडियो देखकर जानकारी प्राप्त करे |

मोबाइल पर आधार व एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कैसे करें |

स्टेप 1

मोबाइल नंबर पर आधार नंबर प्राप्त करने के लिए आधार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | aadhaar के साईट पर जाये | आपके सामने एक पेज खुलेगा | 
यहाँ पर Retrieve lost uid/eid पर क्लिक करें |

स्टेप 2

अब आप next पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपके नाम और मोबाइल नंबर भरना हैं |
  1. aadhaar number uid :- अगर आपको आधार नंबर प्राप्त करना हैं तो यहाँ टिक करें |
  2. Enrollment number eid :- अगर आपको एनरोलमेंट नंबर प्राप्त करना हैं तो यहाँ टिक करें |
  3. Name:- अपना पूरा नाम भरे |
  4. Email:-  अगर आप ईमेल पर प्राप्त करना चाहतें हैं | तो रजिस्टर ईमेल आयडी enter करें |
  5. mobile:-  मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर enter करे |
  6. Enter security code :-  यहाँ पर captcha सिक्यूरिटी कोड टाइप करें |
  7. send one time password :-  यहाँ पर क्लिक करे
aadhaar number

अब आपको मोबाइल नंबर verify करना है | 

  1. Enter otp :- मोबाइल पर देखकर otp टाइप करें |
  2. verify otp :-  वेरीफाई बटन पर क्लिक करें |
इस तरह से कभी भी मोबाइल नंबर पर aadhaar number व एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं |

अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मिडिया पर शेयर करें | और वेबसाइट हिंदी का फेसबुक पेज लाइक करें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।