Youtube से पैसा कैसे कमाएं वीडियो अपलोड करके ?

Last updated on March 16th, 2019 at 06:33 am

Youtube से पैसा कैसे कमाएं वीडियो अपलोड करके ? » Youtube से पैसा कमाना जितना मुश्किल हैं ।
उतना ही मेहनत और ईमानदारी से कमाने पर असान हैं ।
दुनिया में लाखो लोग यूट्यूब  से घर बैठे पैसा कमाई कर रहें हैं ।
अगर आप चाहें तो सीधे बैंक में पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं ।

अगर ऑनलाइन पैसा कमाना है । तो यूट्यूब से अच्छा free सर्विस कोई नहीं हैं ।
यह google का सर्विस होने के चलते कोई फर्जी काम होने की उम्मीद नहीं हैं ।
इसपर सभी लोग विस्वाश करतें हैं ।

Youtube से पैसा कैसे कमाएं वीडियो अपलोड करके ?

आप मेहनत ( स्मार्ट वर्क ) करें तो एक साल के अंदर महीने का लाखो रुपये कमाई हो सकता हैं ।
इसके लिए मेरा पूरा पोस्ट पढ़े ।

♦ Youtube से पैसा कैसे कमाएं वीडियो अपलोड करके ?

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए ।
अगर आप चाहे तो एंड्राइड मोबाइल से यह काम कर सकते हैं लेकिन टाइम पास करने से क्या फायदा ।
और एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ।
ताकि नेट चलने में कोई परेशानी न हो ।
इसके साथ साथ ईमेल आयडी होना बहुत जरुरी हैं । अगर नहीं है तो यह पोस्ट पढ़े । जीमेल पर ईमेल आयडी कैसे बनाये
ईमेल आयडी बनाने के बाद यूट्यूब पर singup करे । इसके लिए youtube.com पर जाने के बाद gmail id और पासवर्ड से लोगिन करे । या यह पोस्ट पढ़े – यूट्यूब चैनल कैसे बनाये

Make money

अब आप वीडियो देखने लायक बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं । इसके लिए अच्छे क़्वालिटी का कैमरा होना चाहिए ताकि अच्छा वीडियो रिकॉर्ड कर सके । या आप टेक्नोलॉजी से रिलेटेड वीडियो बनाना चाहते हैं तो लैपटॉप का स्क्रीनशार्ट रिकॉर्ड कर सकते है । तथा सही तरह से बोलना आता हो । यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए किस तरह का वीडियो अपलोड नहीं करे

Youtube पर वीडियो अपलोड करने के बाद क्या करे ।

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बाद यूट्यूब वीडियो पर ads लगाना पड़ेगा । जब लोग वीडियो देखेंगे तो ads पर क्लिक करने पर पैसा मिलेगा । इसके लिए adsense से परमिसन लेना होगा । तभी adsense ads लगाने का अनुमति देगा । अनुमति तभी मिलेंगे जब यूट्यूब चैनल में 10000 views होंगे । तब आप एडसेंस अप्लाई कर सकते हैं । इसके लिए यह पोस्ट पढ़े । यूट्यूब चैनल पर 10000 views होने पर adsense अप्लाई करे
जितने लोग आपके  वीडियो को देखकर ads पर क्लिक करेंगे । उस हिसाब से पैसा मिलेगा । यह पैसा सीधे बैंक में प्राप्त कर सकतें हैं ।
Youtube से पैसा कैसे कमाएं वीडियो अपलोड करके ?  पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मिडिया पर शेयर करे । ताकि और दोस्त को सही जानकारी हो सके ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top