वर्डप्रेस प्लगइन साइबर पैनल या cpanel से अपलोड कैसे करें?

वर्डप्रेस प्लगइन साइबर पैनल या cpanel से अपलोड कैसे करें? अगर आप wordpress plugin या themes डैशबोर्ड से upload नहीं कर पा रहें है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट जरुर पढ़ें |

WordPress plugin वेबसाइट के लिए बहुत सारे फीचर प्रदान करता है | कुछ themes 4-5 mb से ज्यादा साइज़ के होते है उन्हें डैशबोर्ड द्वारा अपलोड करने में समस्या होती है | जब भी आप साईट पर plugins upload करते है तो अगला पेज error हो जाता है | इसी का सलूशन इस लेख में मिलेगा | हम आपको बताएँगे cyberpanel से प्लगइन या themes upload कैसे करते है?  हालाँकि Cyber panel और cpanel में ज्यादा अंतर नहीं होती है | अगर आप एक-दो बार login कर चुके है तो आसानी से समझ सकते है |

wordpress-plugin

वर्डप्रेस प्लगइन साइबर पैनल या cpanel से अपलोड कैसे करें?

अभी जो हम तरीका बता रहें है इस तरीका से आप अपने वेबसाइट में बड़ी से बड़ी plugin upload कर पायेंगे | (इसे भी पढ़ें Digital Ocean पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए Droplet create कैसे करे?)

स्टेप 1

सबसे पहले आपको साइबर panel में login करना है | username और पासवर्ड दर्ज कर login करें |

स्टेप 2

जब आप login कर लेंगे तो आपके स्क्रीन पर cyberpanel का डैशबोर्ड दिखाई देगा | website पर क्लिक कर list website पर क्लिक करें |

cyberpanel

स्टेप 3

इस पेज पर साइबर panel में लिंक सभी वेबसाइट दिखाई देंगे | आपको जिस डोमेन के लिए plugin अपलोड करना है उस डोमेन के सामने manage पर क्लिक करें |

panel

 

 

स्टेप 4

अगले पेज पर file manager के आप्शन पर क्लिक करें | इस पेज पर cyber panel और cpanel का आप्शन सामान्यत एक जैसा ही होता है |

file-manager

स्टेप 5

अब आपको उस फाइल को open करना है जिसमें डाटा डालना है |

  1. Public_html पर क्लिक करें |
  2. Wp content पर क्लिक करें |
  3. Plugin पर क्लिक लारें |

Public_html

स्टेप 6

Plugins या themes अपलोड करने के लिए upload पर क्लिक करें |

upload

स्टेप 7

आपके कंप्यूटर/ लैपटॉप में जहाँ पर भी प्लगइन रखा है उसे ब्राउज करना है | (इसे भी पढ़ें PF स्टेटमेंट e-passbook (Epf Statement Download) कैसे करें?)

  1. Choose file के आप्शन पर क्लिक करें |
  2. अब आपको upload all पर क्लिक करना है |

upload-file

इसके बाद कुछ ही second में plugins अपलोड हो जायेगा |

स्टेप 8

फिनाली फ्लुगिन को extract करना है |

प्लगइन पर right क्लिक कर extract पर क्लिक करें |

extract

अब आप wordpress plugin को आसानी से एक्टिव कर सकते है | इसके लिए वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन कर प्लगइन आप्शन में जाये |

Conclusion

इस लेख में वर्डप्रेस प्लगइन साइबर पैनल या cpanel से अपलोड कैसे करें? के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप wordpress dashboard में लोगिन कर प्लगइन upload नहीं कर पा रहें है तो इस तरीका को अपना सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top