Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
दोस्तों गर आप wordpress ब्लॉग बनाये है तो यह article आपके लिए बढ़िया है | क्यूंकि आप अपने ब्लॉग का लाइव ट्राफिक देख सकते है | प्रेषण होने की कोई बात नही है | google ने बहुत सारे सर्विस दे रखी है | उनमे से एक google का ही free सर्विस google analytics है |
जो आप अपने साईट का मूवमेंट देख सकते है | आज आप इस पोस्ट से जनेंगे की wordpress ब्लॉग के लिए google analytics क्यूँ जरूरी है |
wordpress में google analytics इनस्टॉल करने का लाभ
- अपने साईट को improve करने के लिए google analytics ब्लॉग में सेट करना जरुरी है | google analytics ब्लॉग में सेट करने से आपकी साईट का विजिटर को ट्रैक करता है | आपके विजिटर किस कंप्यूटर से आपके साईट को चला रहा है | की मोबाइल से चला रहा है | सभी इनफार्मेशन मिलता रहता है |
wordpress blog ko google search console par submit aur verify kare
wordpress blog ko bing search engin par set aur verify kare
- आपके साईट पर किस लोकेशन से ज्यादा ट्राफिक आ रहा है | यह सब जानकारी मिल जाता है | यहाँ तक विजिटर कितना समय तक आपके साईट पर रुकता है | सही समय का पता लग जाता है |
- google analytics से हर मिनट का सही समय ट्रैक कर सकते है | इसलिए ब्लॉग में यह सुबिधा का लाभ लेना जरुरी है | अगर आपके विजिटर का सही समय का पता लग जाता है तो आपको उसी समय पर पोस्ट को publish करनी चाहिए | जिससे विजिटर को भी मालूम हो जाएगी की इस साईट पर पोस्ट क्जब होता है | और वे आपके article का wait कर सकते है |
step 1
wordpress में google analytics को सेट करे
- सबसे पहले यहाँ पर
click करके google analytics साईट पर जकर signup करना होगा |

- analytics वेबसाइट सेलेक्ट करके account नाम , वेबसाइट नाम , वेबसाइट url , इंटर करे |
- इंडस्ट्री केटेगरी सेलेक्ट करे |
- अब आप जिस country में रहते है इंडिया है तो इंडिया सेलेक्ट करे |
- सही सही टिक करके get tracking id पर click करे |
step 2
- एक न्या स्क्रीन खुलेगा यहाँ पर भी कंट्री सेलेक्ट करके agree पर click करनी है |
2. अब आप अगले स्क्रीन में पहुँच जायेंगे | यहाँ पर स्क्रिप्ट कोड दिखाई देगी उसको copy कर ले | इस कोड को ब्लॉग में add करनी है |
plugins>new add> header and footer को सर्च करके इंस्टाल करे उसके बाद activate कर दे |

अब आप setting में जाकर header and footer पर click करके after <body> analytics में किया हुआ कोड को past करे और save पर click कर दे | अब आप आपका प्लिगिंस इंस्टाल हो चूका है |
WordPress dashboard par google analytics को कैसे देखे
google analytics में अपने साईट की एक्टिविटी देखने के लिए आप wordpress डैशबोर्ड में ही देख सकते है | इसके लिए google analytics login नही करना पड़ेगा |
- Analytics by MonsterInsights plugins को wordpress में इंस्टाल करके activate करे |
- google analytics को wordpress से conect करने के लिए wordpress डैशबोर्ड में Insights पर setting में जाकर Authenticate with Google पर click करे |
- click करते ही एक पॉप-उप विंडो में पहुँच जायेंगे | यहाँ पर Insights plugin को allow करना है |
- जब आप allow पर click करेंगे तो एक कोड generate होगा उस कोड को copy कर ले |
अब जो कोड को आप copy किये है अपने डैशबोर्ड में authentication code पर click करके past कर दे | सेलेक्ट analytics प्रोफाइल पर click करके अपना analytics सेलेक्ट कर ले | सेलेक्ट करने के बाद save पर click करे |
अब Insights डैशबोर्ड में analytics रिपोर्ट देख सकते है |
Read also
Gmail id me ek se adhik Email id submit kaise kare
Maternity Leave for government employee in hindi
Blogging kaise kare aur paisa kamaye
Bihar student credit card details apply kaise kare
My Facebook has been lock
Fix problem fast mera number or passwrd change kr diya hai kisi pls help thankyou
404not found