Last Updated on 5 years by Abhishek Kumar
जब हम ब्लॉग बनाते है तो कमेंट बॉक्स जरुर लगते है | ताकि विजिटर आपको कमेंट के द्वारा आपको कोई भी सवाल या कमेंट करके पूछ सके | और आपके कमेंट में फाइल अटैचमेंट करने का आप्शन होता है | तो ब्लॉग का कमेंट बॉक्स बहुत खुबसूरत लगने लगता है | अगर हम कमेंट बॉक्स के साथ – साथ फाइल को अटैचमेंट करने का आप्शन लगा दिया जाये तो इमेज , डॉक्यूमेंट , विडियो ,ऑडियो , अपलोड कर सकते है |
तो आइये जानते है की कमेंट बॉक्स के साथ में फाइल अटैचमेंट कैसे करे |
wordpress कमेंट बॉक्स में फाइल अटैचमेंट कैसे लगाये |
wordpress पोस्ट को copy करने से कैसे रोके ?
कमेंट बॉक्स में फाइल अटैचमेंट लगाने के लिए मेरे द्वारा बताये गए स्टाप को फॉलो करे |
step 1
-
सबसे पहले अपने wordpress में login id से login करे |
-
comment attachment प्लगइन को इनस्टॉल करके activate करे | इसके लिए plugins > add new पर click करके सर्च करके इनस्टॉल और activate करे |
-
अब आप setting कर सकते है | इसके लिए setting > Discussion पर click करें | इसके बाद comment attachment plugins में कुछ setting करना है | अब आप setting कर सकते हो |
step 2
-
यह आप्शन है Display Attachment field में अगर आप कमेंट फाइल के पहले लगाना चाहते है या बाद में Before/ after सेट करे
-
Attachment file title में title का नाम दे सकते है |
-
maximum file size में बड़ी साइज़ सेलेक्ट कर सकते है |
-
Make Attachment in comment a link यहाँ पर फोटो के साथ – साथ other लिक add कर सकते है |
-
show image thumbnail यहाँ पर इमेज का preview show कर सकते है |
अब यहाँ पर प्लगइन का ऐसा setting करनी है की आप फाइल में क्या – क्या चीज अपलोड करवाना चाहते है | वो सबको सेलेक्ट करे | gpg , gif , png, document, pdf आप सेलेक्ट कर सकते है |
अब आपको save change पर click करके save करे | अब आपको कोमेंट के साथ – साथ अटैचमेंट फाइल दिखाई देगा | आप अपने ब्लॉग में देख सकते है |
wordpress blog me facebook likebox kaise add kare
wordpress me back to top button kaise lagaye
Very nice informesn sir