दोस्तों वेबसाइट बना लेने के बाद सबसे पहला कम होता है की अपने साईट को सर्च इंजिन के साथ सबमिट कर देना | तो आइये जानते है की wordpress ब्लॉग को google सर्च कंसोल में सेट कैसे करे |
step 1
- वेबसाइट को google सर्च कंसोल में सेट करे
सबसे पहले यहाँ click
click करके google console में login करे |
wordpress blog ko bing search engin par set aur verify kare
- add peroperty पर click करे |
- फिर alternate methods के द्वारा एक न्या पेज खुलेगा इसमे अपने साईट का url डालकर add पर click करे |
- यहाँ पर चार आप्शन दिखाई देगा आप html tage को सेलेक्ट करे | html को सेलेक्ट करते ही एक कोड दिखेगा उस कोड को copy कर ले | यह कोड वेबसाइट में past करनी है |
step 2
- अपने wordpress ब्लॉग में login करके Dashboard में जाये |
2. appearance>ediator पर click करे | यहाँ पर header.php पर click करके <head> के निचे copy किया हुआ कोड को past कर दे |
3. कोड past करने के बाद update पर click करे | इसके बाद जहा से आप कोड copy किये थे | उसके सबसे निचे verify पर click करे | अब आपका google कंसोल में आपका साईट वेरीफाई हो गया है | अगर कोई प्रॉब्लम आये तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |
Read Also
Blogging kaise kare aur paisa kamaye
Facebook account ko delete kaise kare in hindi
Bihar student credit card details apply kaise kare
Leave a Reply