दोस्तों वेबसाइट का ट्राफिक बढ़ाने का बहुत सारे तरीका होते है | सभी चाहते है की मेरे साईट पर सबसे ज्यादा विजिटर बने रहे | इनमे से एक है ब्लॉग में facebook पेज like बॉक्स लगाना | ताकि विजिटर आपके ब्लॉग पर विजित करने के बाद आपके facebook पेज को like करे | वेबसाइट पर विजिटर को लेन में facebook पेज सबसे बढ़िया है |
वेबसाइट में facebook like बॉक्स लगाने का लाभ
ब्लॉग में facebook like पेज लगाने से विजिटर तो आते ही है | लेकिन इसके साथ- साथ आपका ब्लॉग खुबसूरत बन जकता है | साथ में कोई भी विजिटर आपके ब्लॉग को विजित करने के बाद पसंद करते है तो वे facebook पेज like करना नही भूलते है |
आपको तो पता होगा की facebook पर ५००० से ज्यादा फ्रेंड्स नही बना सकते | इसलिए विजिटर के साथ facebook पेज share कर देने से अगर आपके साईट पर अनलिमिटेड विजिटर आ सकते है | इसलिए ब्ल्पोग में facebook पेज लगा लेना चाहिए |
साईट में facebook like पेज कैसे सेट करे
अपने ब्लॉग में facebook पेज like बॉक्स लगाने के लिए मेरे द्वारा बताये हुए step को फॉलो करे |
step 1
आपको सबसे पहले चाहिए की Easy facebook likebox plugins अपने wordpress में इनस्टॉल करके activate करना पड़ेगा |
1. plugins को इनस्टॉल करने के लिए डैशबोर्ड पर plugins >add new पर click करे | इसके बाद सर्च बॉक्स में plugins को सर्च करे |
2. अब जो plugins सर्च किये है उसको इनस्टॉल करके activate करे |
3. अब देखिये Easy facebook likebox आपके wordpress डैशबोर्ड में देख सकते है | अब आप अपने वेबसाइट के sidebar में या कहीं भी लगा सकते है |
1. तो दोस्तों आइये जानते है की ब्लॉग के sidebar में facebook पेज like बॉक्स कैसे सेट करे | सेट करने के लिए appearance >customize >widgets पर click करे |
2. widgets के sidebar का आप्शन दिखेगा उसपर click करे |
3. जब आप sidebar में add widgets पर click करके widgets के लिस्ट में Easy facebook likebox पर click करके सेट करे|
step 2
1. अब आपके सामने इजी facebook likebox का setting का आप्शन खुलेगा| यहाँ पर widgets के height तथा width sidebar का अच्कोर्डिंग add करके | अपने facebook पेज का url इंटर करे |
2. अब आपको likebox को responsive बनाने ले लिए responsive पर mark करे | और आप save & publish पर click करे |
अब अपने साईट में pop up facebook likebox सेट करे
step 3
1. अब आप अपने साईट में likebox सेट किया है | अब आपको facebook likebox के setting को खोलना है | इसके लिए आप appearance>customize> widgets> sidebar पर click करके likebox की shortcode दिखाई देगा इस कोड को copy कर ले |
step 4
1. अब wordpress के डैशबोर्ड पर इजी facebook likebox आप्शन दिखाई देगा इसपर click करे |
2. अब आप pop up पर click करे |
step 5
1. Enable popup पर mark करे |
2. popup कंटेंट में shortcode को past कर दे |
3. popup height और width को सेट करे |
4. अब आप save पर click करे |
अब आप अपने ब्लॉग में facebook likebox सेट कर सकते है |
Leave a Reply