Windows 10 64 Bit Driver Download Kaise Kare: इस लेख में विंडोज 10 का ड्राईवर डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की है | इस लेख को पढने के बाद आसानी से विंडोज 10 के 64 बिट ड्राईवर डाउनलोड कर सकते है |
ड्राईवर डाउनलोड करने के लिए आपके पास लैपटॉप का सीरियल नंबर होना आवश्यक है | यदि आपके लैपटॉप का सीरियल नंबर मौजूद है तो आप मात्र २ मिनट में ड्राईवर डाउनलोड कर पाएंगे |
डेस्कटॉप में विंडोज 10 के चौसठ बिट ड्राईवर डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा | Windows 10 64 Bit Driver डाउनलोड करने के लिए विडियो को अंत तक देखिए |
यदि आपको ड्राईवर डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो वेबसाइट हिंदी का यूट्यूब विडियो जरुर देखें, इसमे विडियो के माध्यम से पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप शेयर की गयी है |

Windows 10 64 Bit Driver Download Kaise Kare
विंडोज १० का ६४ बिट ड्राईवर डाउनलोड करने के लिए लैपटॉप के अधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
यहाँ पर Dell Driver डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूँ |
स्टेप 1
सबसे पहले Dell.Com पर जाये , या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
Support पर जाकर Drivers & Downlaods पर क्लिक करें |

स्टेप 2
आपके स्क्रीन पर एक बॉक्स ओपन होगा | बॉक्स में सीरियल नंबर दर्ज करें या लैपटॉप का मॉडल नंबर टाइप करें |
इस मॉडल नंबर को सर्च करें |
आपके सक्रीन पर ड्राईवर (Windows 10 64 Bit Driver) डाउनलोड करने के लिए आप्शन दिखाई देगा | आप जी टाइप के ड्राईवर डाउनलोड करना चाहते है उस टाइप के ड्राईवर डाउनलोड कर सकते है |
इस पेज पर अलग – अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ड्राईवर डाउनलोड करने का ऑप्शन मौजूद है |
आप जिस ड्राईवर को डाउनलोड करना चाहते है उस ड्राईवर को सिस्टम में डाउनलोड करें |

✔यह भी पढ़ें : कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने
सिस्टम में ड्राईवर इनस्टॉल कैसे करें?
किसी भी सिस्टम में ड्राईवर –Windows 10 64 Bit– इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले लैपटॉप के साईट से ड्राईवर डाउनलोड करें |
डाउनलोड किये गए ड्राईवर पर डबल क्लिक करके रन करें |
जिस तरह से अन्य सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जाता है उसी प्रकार ड्राईवर भी डाउनलोड किए जाते है |
यहाँ पर एक क्लिक में ड्राईवर डाउनलोड करने का मौका मिलता है , क्यूंकि ड्राईवर डाउनलोड करना बहुत ही सिम्पल होता है |
✔यह भी पढ़ें: बिहार कंप्यूटर टीचर (BPSC Computer Teacher) कैसे बने?
डेस्कटॉप ड्राईवर अपडेट करने के फायदे
विंडोज ड्राईवर अपडेट करने के अनेको फायदे है जहाँ से आपको ड्राईवर डाउनलोड करना जरुरी हो जाता है |
ड्राईवर डाउनलोड करने से आपका डेस्कटॉप फ़ास्ट वर्क करता है |
ड्राईवर को रिपेयर नही किया जाये तो आपको लैपटॉप में अनेको प्रॉब्लम होने लगती है |
समय – समय पर ड्राईवर अपडेट करने से सभी एरर ख़त्म हो जाते है |
लैपटॉप श्लो चल रही है तो आपका लैपटॉप के स्पीड में बढ़ोतरी होती है |
important Link For Windows 10 64 Bit Driver
Dell Driver Download | Click Here |
इस लेख में हम Windows 10 64 Bit Driver Download Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी शेयर किये है | यदि आप ड्राईवर अपडेट करने के बारे में सोंच रहें है तो वेबसाइट हिंदी का यूट्यूब विडियो जरुर देखें | आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते है |
Leave a Reply