wba

12 दिवसीय कार्यशाला आधारित गतिविधियाँ [WBA ]में होनेवाली क्रियाकलाप को जानिए

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

12 दिवसीय कार्यशाला आधारित गतिविधियाँ [WBA] में होनेवाली क्रियाकलाप को जानिए. (W.B.A  class करने से पहले कुछ जरुरी बिंदु को जानना अनिवार्य है | )

nios ने सभी Deled कैंडिडेट को वो सभी मैन्युअल जानकारी प्रदान कर रही है
जो एक Dled course में होना चाहिए |
12 दिवसीय workshop Based Activities के कक्षा में जाने से पहले जाँच होनेवाली  सूची को जान लेना आवश्यक है |
Deled English TLM अंग्रेजी का टी.एल.एम यहाँ से प्राप्त करें |

12 दिवसीय wba में होनेवाली क्रियाकलाप इस प्रकार हैं |

wba में होनेवाली सभी गतिविधि को पूरा करना जरुरी है क्यूंकि कार्यशाला में उपस्थित होने पर निम्नलिखित में से सभी क्रियाकलाप करना पड़ सकती है |
  1. तैयार किए गए विद्यालय आधारित क्रियाकलापों के सभी रिकॉर्ड कार्यशाला में प्रस्तुत करना | (wba में होनेवाली सभी गतिविधि को कार्यशाला में दिखाना होगा )
  2. पाठ योजना (कम से कम एक विषय से दो पाठ योजना जैसे – भाषा , गणित , पर्यावरण अध्ययन , विज्ञान / सामाजिक विज्ञान ) के विकास की कार्यशाला  के दौरान चर्चा करना | (किसी भी विषय से 2 पाठ योजना याद होना चाहिए )
  3. एक पाठ योजना बनाना (अलग – अलग ग्रेड पर आधारित / अलग – अलग कक्षाओं के संदर्भ में
  4. विभिन्न प्रकार के विषय आधारित मूल्यांकन उपकरणों को विकसित करना | 
  5. अधिगम के पर्येअरण / सामाजिक – आर्थिक बिंदु पर आधारित भरमान के लिए क्रियात्मक योजना के लिए निर्माण करना |
  6. अपने विद्यालय में गणित के प्रयोगशाला  के विकास के लिए योजना बनाना |
  7. विभिन्न विषय क्षेत्रो में मूल्यांकन पोर्टफोलियो को तैयार करना | ( wba में portfolio बनाने को कही गई थी उसे भी ध्यान में रखना है )
  8. दो शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण करना एवं प्रयोगशाला में इनको प्रयोग करना | (2 प्रकार के tlm का निर्माण करना है जिसको आप कार्यशाला में प्रस्तुत कर सकें )
  9. पिछली वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों को  एकत्रित करना एवं इनका विश्लेषण करना |
अब आप समझ गए होंगे की wba कक्षा में उपस्थित
होने से पहले किन – किन बातों पर ध्यानं देना चाहिए |
इसी तरह से Helpful जानकारी जानने के लिए website hindi को subscribe करें | धन्यवाद |

About The Author

5 thoughts on “12 दिवसीय कार्यशाला आधारित गतिविधियाँ [WBA ]में होनेवाली क्रियाकलाप को जानिए”

  1. I have noticed you don’t monetize your blog, don’t waste your traffic, you can earn extra
    bucks every month. You can use the best adsense alternative for any type
    of website (they approve all websites), for more details
    simply search in gooogle: boorfe’s tips monetize your website

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top