Virustotal क्या हैं ? इससे वेबसाइट , प्रोग्राम फ़ाइल scan कैसे करे ।

Last updated on April 29th, 2019 at 12:35 pm

इस पोस्ट में आप जानेंगे virustotal क्या है और यह वर्क कैसे करता हैं ।

virustotal kya hai
Virustotal एक ऑनलाइन टूल्स है । या आप कह सकते है विरुस्टोटल  एंड्राइड apps है ।
जिसके दवारा वेबसाइट , ब्लॉग url को scan करने में मदद करता है ।
आप जिस वेबसाइट को scan करना चाहते हैं । उसे इस टूल्स से एक क्लिक में कर सकते हैं ।
क्या आप ब्लॉग लिखते हैं । तो आपके लिए यह पोस्ट काफी हेल्पफुल हैं । क्योंकि एक वेबसाइट, ब्लॉग ओनर के लिए virustotal साईट सबसे best हो सकता हैं । क्योंकि वेबसाइट रीड करने वाले लोगो से ज्यादा वेबसाइट author को चाहिए की अपना साईट को स्कैन करके ब्लॉग को लोडिंग स्पीड फ़ास्ट कर सकते हैं ।
कभी -कभी थर्ड क्लास के साईट से आप कोई फ़ाइल डाउनलोड कर लेते है । जिसके कारन आपके लैपटॉप , मोबाइल फ़ाइल में वायरस आ जाते हैं । यानि आपका डाउनलोड किया गया प्रोग्राम ठीक नही होते हैं । तो आप vorustotal से पता कर सकते है   । आप जिस यूआरएल साईट से थीम, प्लगइन , कोई भी फ़ाइल download करते हैं । वह साईट वायरस से मुक्त है ।

♦ Virustotsl से यूआरएल scan कैसे करे ।

किसी भी यूआरएल को स्कैन करने के लिए virustotal.com पर जाये ।
या google play store से इस apps को इनस्टॉल करें ।
Virustotal
 से आप इस apps को install कर सकते हैं ।  आपके स्क्रीन पर इस तरह का पेज खुलेंगे । निचे इमेज को देखें ।
बॉक्स में साईट का यूआरएल टाइप करके scan बटन पर क्लिक करें । अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा ।

Websitehindi-virustotal url scan site

इस तरह से आप virustotal साईट से या apps के दवारा किसी भी url, फ़ाइल को स्कैन करते हैं ।
आपको अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो लाइक व सोशल मिडिया पर शेयर करें । धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top