Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) के अंतर्गत पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (Veterinary Assistant Surgeon 2020) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) में 162 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |Veterinary Assistant Surgeon 2020Website In Hindiwww.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : 04/2020
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 18 मार्च 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 16 अप्रैल 2020 |
त्रुटियां सुधारने की तिथि | 19 अप्रैल 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
सभी उमीदवारों के लिए | 21 से 38 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
अन्य राज्य के उमीदवार | 400 रुपये | |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग | 300 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
बैचलर डिग्री (पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन)
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
पशु चिकित्सा सहायक श्ल्यज्ञ | 80 |
पशु चिकित्सा सहायक श्ल्यज्ञ (बैक्लंग) | 87 |
पशु चिकित्सा सहायक श्ल्यज्ञ (नि:शक्तजन विशेष बैकलंग भर्ती ) | 15 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) के लिए फॉर्म भर सकते है |
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) के अंतर्गत Motor Vehicle Inspector पद हेतु भर्ती 2020
Rajasthan Public Service Commission के अंतर्गत Veterinary Officer पद [भर्ती]
कर्नाटका (KPSC) के अंतर्गत Assistant FDA (RPC & HK) पद हेतु भर्ती 2020
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के अंतर्गत Agriculture Officer पद हेतु भर्ती 2020
UPSC के अंतर्गत National Academy/ Naval Academy Examination 2020 भर्ती