Veer Kunwar Singh University Examination Time Table 2022: बिहार में B.A / B.Sc प्रोग्राम (Programme) लेकर पढाई करने वाले छात्र छात्रों के लिए एग्जामिनेशन टाइम टेबल जारी किया गया था. इस सत्र 2019-2022 में पढाई करने वाले छात्र Hons / Subsidiary / General Exams में हिस्सा ले सकते है.
B.A / B.Sc / B.Com में Part II, 2021 में पढाई कर रहें छात्रों को इस Notification को पढना चाहिए. इस आर्टिकल में General Programme का Date भी बताया हूँ ताकि आप Exam को मिस न करें.
Veer Kunwar Singh University Examination Time Table 2022

स्नातक Part 2 सत्र 2019-2022 का जो परीक्षा 30 जुलाई 2022 को होनेवाला था लेकिन किसी वजह से स्थगित हो गया उस परीक्षा को 05 अगस्त 2022 को ही लिया गया.
Vksu यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे कराए
- वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी से नामांकन लेना बहुत ही सरल है. नामांकन लेने के लिए VKSU के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद Admission 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके आगे बढ़ने के लिए Apply Online के ऑप्शन कर जाएँ.
- विद्यार्थी से संबंधित पूछे गए जानकारी को भरिये . इससे आपका अकाउंट Register हो जायेगा.
- अगले स्टेप में Username और Pasword से Login करें.
- सभी दस्तावेजों को अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद प्रिंटआउट करा ले ताकि भविष्य में काम आ सके.
VKSU का स्टूडेंट Login पासवर्ड भूल जाने के बाद क्या करें.
अगर आप वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा वेबसाइट का Login Id और पासवर्ड भूल जाते है तो पासवर्ड को Forgot करना बहुत ही आसान है.
सबसे पहले Veer Kunwar Singh University, Ara के अधिकारी वेबसाइट पर जाये.
पासवर्ड Forgot पेज पर जाने के लिए सामने बटन पर क्लिक करें. PASSWORD FORGOT Click Here
इस पेज के Right साइड में Resend Login / Password के बटन पर क्लिक करें.
यहां पर एक फॉर्म ओपन होता है. इस फॉर्म के डिटेल्स भरना आवश्यक है. जो इस प्रकार है.
- Highschool Roll No. (दसवी का रोल नंबर)
- 10Th Passing Year (दसवी उत्तीर्ण वर्ष)
- Select Board / बोर्ड
- Intermediate Roll No.(बारहवीं का रोल नंबर)
- Intermediate Passing Year (बारहवीं उत्तीर्ण वर्ष)
- Captcha
सभी डिटेल्स भरने के बाद Get Login / Password के बटन पर क्लिक करें. इस प्रोसेस को फॉलो कर पासवर्ड पता कर सकते है.
इस आर्टिकल में परीक्षा के अधिसूचना व शोर्ट में एडमिशन रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस बताया हूँ. यदि आप Part 2 2021 में पढ़ रहें थे तो आज एक दिन परीक्षा (05 अगस्त) में शामिल हो सकते है.3
इसे भी पढ़िए |
- मास्टर ऑफ आर्ट्स में इग्नोऊ (IGNOU) द्वारा एडमिशन इस तरह करायें
- Moto Factory Reset For Motorola Mobile: मोटोरोला फ़ोन रिसेट कैसे करें
- Ignou Books को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कैसे करें ?
- Nios Study Material Download Kaise Kare: स्टडी मटेरियल डाउनलोड
Leave a Reply