Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर सहायक और अन्य रिक्ति (Data Entry Operator, Junior Assistant And Other Vacancy) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) में 746 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |Website In Hindiwww.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : 25/2020
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 12 मार्च 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 26 अप्रैल 2020 |
शुल्क भुगतान करने की तिथि | 28 अप्रैल 2020 |
लिखित परीक्षा की तिथि | सितम्बर 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
सभी उमीदवारों के लिए | 18 से 42 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
सामान्य / उत्तराखंड के अन्य पिछड़ा वर्ग | 300 रुपये | |
उत्तराखंड के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग | 150 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
उम्मीदवारों को टाइपिंग ज्ञान के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष होना चाहिए।
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
डाटा एंट्री ऑपरेटर / कनिष्ट सहायक / कनिष्ट सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर | 431 |
कनिष्ट सहायक सह कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर | 81 |
कर संग्रहकर्ता | 149 |
अमीन / भूमि अध्याप्ति निरीक्षक | 12 |
सर्वे लेखापाल | 56 |
रिकार्ड कीपर | 01 |
पेशकार | 01 |
टेलीफ़ोन ऑपरेटर | 04 |
स्वागती | 03 |
टेलीफ़ोन ऑपरेटर | 08 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) के लिए फॉर्म भर सकते है |
होम गार्ड विभाग Rajasthan के अंतर्गत Home Guard पद हेतु भर्ती
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) के अंतर्गत Trade Apprentice पद हेतु भर्ती 2020
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के अंतर्गत Diploma Technicians पद हेतु भर्ती
भारत संचार निगम लिमिटेड [BSNL] के अंतर्गत Apprentice post पद हेतु भर्ती
Diesel Loco Modernisation Works के अंतर्गत Apprentice पद 182 हेतु भर्ती 2020
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)के अंतर्गत ITI Trade Apprentice पद हेतु भर्ती 2020
State Level Police Recruitment Board के अंतर्गत Jail Warder हेतु भर्ती 2020