Up Polytechnic Jeecup Counselling 2019 उत्तर प्रदेश काउंसलिंग समय सरणी

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

Up Polytechnic Jeecup Counselling 2019 उत्तर प्रदेश काउंसलिंग समय सरणी

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद यू.पी पॉलिटेक्निक (Uttar Pradesh Joint Entrance Examination Council U.P) ने Jeecup पॉलिटेक्निक काउंसलिंग का समय सरणी जारी कर दी है |

जो उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य है वो ऑनलाइन Schedule पढ़ सकते है |

नोट:- संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (UP JEECUP)द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के अन्तर्गत ऐसे पॉलिटेक्निक / संस्थान के डिप्लोमा कोर्स के अभ्यर्थियों के लिए प्रतिवर्ष प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जाती है जो पॉलिटेक्निक / संस्थान प्राविधिक शिक्षा परिषद उ०प्र० से सम्बद्धित हैं। इसके अन्तर्गत लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है , लिखित परीक्षा की मेरिट व आरक्षण के आधार पर संस्थान व ब्रांच ऑनलाइन काउन्सलिंग के माध्यम से आवंटित किये जाते हैं।

nios नेपिया आर्मी क्या है ?

Up Polytechnic Jeecup Counselling 2019

(UPJEECUP  द्वारा सूचनाएं )

  संख्या चरण काउंसलिंग के कार्य तिथि
1 प्रथम चरण प्रथम चरण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रूपये जमा करना 27 जून से 01 जुलाई 2019
2 विकल्पों (संस्थावार / पाठ्यक्रमवर का भरना ) 27 जून से 01 जुलाई 2019
3 विकल्पों को लॉक किया जाना 29 जून से 01 जुलाई 2019
4 प्रथम चरण के सीट आवंटन 02 जुलाई 2019
5 सभी आवंटित अभ्यर्थियों द्वारा 3000 रुपये की सिक्यूरिटी शुल्क ऑनलाइन जमा कराना | 03 जुलाई से 09 जुलाई 2019
6 फिज का विकल्प देने वाले अभ्यर्थियों द्वारा आवंटित संस्था में प्रवेश की प्रक्रिया करना 03 जुलाई से 24 जुलाई 2019
7   द्वितीय चरण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं रजिस्ट्रेशन का शुल्क 250 रुपये जमा करना (नए अभ्यर्थियों द्वारा ) 10 जुलाई से 11 जुलाई 2019
विकल्पों को भरना एवं विकल्पों को लिक्क किया जाना 10 जुलाई से 11 जुलाई 2019
8
9 द्वितीय चरण का सीट आवंटन 12 जुलाई 2019
10 पहली वार आवंटन पाए अभ्यर्थियों द्वारा 3000 रुपये की सिक्यूरिटी जमा करना | 13 जुलाई से 19 जुलाई 2019
11 फिज का विकल्प देने वाले अभ्यर्थियों द्वारा आवंटित संस्था में प्रवेश की प्रक्रिया करना | 13 जुलाई से 24 जुलाई 2019
12 तृतीय चरण तृतीय चरण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपये जमा करना (नए अभ्यर्थियों के लिए) 17 जुलाई से 18 जुलाई 2019
13 विकल्पों को भरना एवं विकल्पों को लॉक किया जाना 17 जुलाई से 18 जुलाई 2019
14 तृतीय चरण का सीट आवंटन 19 जुलाई 2019
15 पहली वार आवंटन पाए अभ्यर्थियों द्वारा 3000 की सिक्यूरिटी शुल्क ऑनलाइन जमा करवाना तथा आवंटित संस्था में स्वयं उपस्थित होकर अभिलेख परीक्षण करवाना 20 जुलाई से 24 जुलाई 2019
16 आवंटन पाए समस्त अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम आवंटित संस्था में प्रवेश की प्रक्रिया करना | 20 जुलाई से 24 जुलाई 2019
17 ऑनलाइन काउंसलिंग में अंतिम आवंटित संस्था में अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2019

निर्देश :- सभी फिज करने वाले अभ्यर्थियों के निर्देशित किया जाता है की आवंटन के पश्चात् शीघ्र अति शीघ्र समस्त अभिलेखों व शुल्क के साथ अंतिम आवंटित संस्था में प्रवेश ले ले |

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top