untrained health workers

untrained health workers सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में Registration करने की प्रक्रिया

Last Updated on 4 वर्ष by websitehindi

untrained health workers सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में Registration करने की प्रक्रिया ( अगर आप स्वास्थ्य के क्षेत्र में ट्रेनिंग लेकर कैरियर बनाना चाहते है तो community health programme के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

nios ने कम पढ़े लिखे प्रॅक्टिक्स करने वाले व्यक्ति के लिए बहुत अच्छा मौका दिया है | अगर आप किसी क्लिनिक / हॉस्पिटल में कार्यरत है तो कम से कम 3 वर्षों का अनुभव लेकर untrained health workers सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में Registration करवा सकते है |
इसके पहले 2015 में ऑफलाइन पंजीकरण की गई थी | जिसके लिए पर कैंडिडेट को 5000 रजिस्ट्रेशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा जमा करनी थी | पिछली लेख में कम्युनिटी हेल्थ प्रोग्राम के बारे में जानकारी publish कर दिया हूँ | इस पोस्ट में online रजिस्ट्रेशन करने का तरीका जान सकतें हैं |
Community Health Traning Programme सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में नामांकन कैसे ले

untrained health workers सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में Registration करने की प्रक्रिया

आज भी आप 5000.00 फीस देकर 15/07/2018 से कोर्स के लिए रजिस्टर होना चाहते है तो ऑनलाइन apply कर सकतें है |
सबसे पहले nios के साइट  http://voc.nios.ac.in/ पर जाइए |
Register पर क्लिक करें |

untrained health workers

इस पेज पर Basic Details सबमिट करना है |
1. Name of candidate :- आवेदक का नाम लिखिए
2. Father’s name :-  पिता का नाम
3. Mother’s name :-  माता का नाम
4. Date of birth :-  जन्म तारीख
5. Gender :-  लिंग
6. Aadhar Number :- यहाँ पर आधार नंबर टाइप करें
7. Mobile Number :-  मोबाइल नंबर
8. Email id :-  ईमेल आयडी डालिये
9. Generate OTP :-  जेनेरेट ओ .टी .पी पर क्लिक करें |

untrained health

आपके ईमेल और मोबाइल पर एक – एक otp आएगा | उन दोनों कोड को इस पॉपअप पेज पर submit करना हैं |
  1. Email otp ईमेल पर रेसिव नंबर टाइप कीजिए |
  2. Mobile otp कोड एंटर करे
  3. submit पर क्लिक करे
अंत में Next पर क्लिक कीजिए |

untrained health worker

इस पेज पर your status , Basic details और postal address फिलुप करें |
other information को भरे |  सभी जानकारी भरने के बाद Next पर क्लिक करें |

community health programme

इस पेज पर untrained health workers के ट्रेनिंग सेंटर का नाम select करना है | एक study center पर 100 सीट है | आप पिन कोड से संबंधित किसी भी अध्ययन केंद्र का चुनाव करे |

community health programme

यहाँ पर Document Upload करना है |
1. Photo :- पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें |
2. Address proof :-  यहाँ पर अड्रेस प्रूफ
3. Aadhar card :- आधार कार्ड
4. Signature :-  सिगनेचर upload कीजिए
5. 10th class marksheet :-  दसवीं का मार्कशीट
6. Next :- पर क्लिक कीजिये |

health workers

इस पेज पर आपके एप्लीकेशन का review दिखाई देगा | उसके बाद 5000.00 रुपये payment करना है | इसके लिए pay Now पर क्लिक कीजिए |

untrained health workers क्या है

आप जिस बैंक से पेमेंट करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे और conform पेमेंट कर दें |

untrained health workers

इस तरह से आप untrained health workers ( सामुदायिक स्वास्थ्य ) के लिए online फॉर्म apply कर सकतें है | इसी तरह से नई जानकारी जानने के लिए वेबसाइट हिंदी को subscribe कीजिए |

9 thoughts on “untrained health workers सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में Registration करने की प्रक्रिया”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top