Uan Number पता कैसे करें: आज के समय में गवर्नमेंट एम्प्लोयी और प्राइवेट एम्प्लोयी के लिए epfo का कार्य ऑनलाइन संभव है | यदि आप Epfo का पैसे हर महीने जमा करते है और आपको युइएन नंबर पता नही है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए |
इस लेख में “Uan Number” के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं , ताकि आप यु.ए.एन नंबर आसानी से प्राप्त कर सके | युएएननंबर पता करने के लिए आपके पास आधार नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर और पर्सनल डिटेल्स पता होना चाहिए |
जैसा की आपको पता है Employees’ Provident Fund Organisation द्वारा सरकारी कर्मचारियों को Epfo का फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है | यदि आप युएएन नंबर भूल गए है तो आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नही है और घर बैठे एम्प्लोयी के नाम में करेक्शन कर सकते है |

Uan Number पता कैसे करें?
जब किसी प्राइवेट या सरकारी कर्मचारी को U.A.N नंबर पता करना होता है तो उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा नाम में सुधार करा लेना चाहिए | यहां पर स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं ताकि आपको किसी भी प्रकार के परेशानी न हो |
एम्प्लाइज प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन में कैंडिडेट का नाम बदलने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना होगा | यदि आपको समझने में परेशानी हो रही है तो आप वेबसाइट हिंदी का यूट्यूब विडियो देखें |
✅यह भी पढ़ें: UAN Number Activate कैसे करें ?
important video forgot UAN number and password
How To Find Your UAN Number Online?
UNumber पता करने के लिए गूगल में Epfo टाइप करें या निचे दिए गए लिंक पर जाये |
यु ए एन नंबर पता करने के लिए आपको Know Your Uan के ऑप्शन पर क्लिक करें |

आपके स्क्रीन पर कुछ डिटेल्स टाइप करने का ऑप्शन दिखाई देगा | यहां पर मोबाइल नंबर , Captcha दर्ज कर Request Otp के बटन पर क्लिक करें |

आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | बॉक्स में Otp टाइप करके Submit करते ही आपके स्क्रीन पर युएएन नंबर दिखाई देगा |
इस तरह से आप घर बैठे युएएन नंबर पता कर सकते है | यदि आपको UanNumber पता करने में किसी भी प्रकार के परेशानी हो रही है तो कमेंट बॉक्स में बताएं | वही ज्यादा समझने के लिए वेबसाइट हिंदी का विडियो देखें |
UanNumber का Password पता कैसे करें?
स्टेप 1
जैसा की आपको पता है पासवर्ड भूल जाने पर आपको बहुत ही ज्यादा परेशानी हो सकती है | यदि आप पासवर्ड जानने की कोशिश कर रहें है तो आपको इस स्टेप को बारीकी से समझना होगा |
सबसे पहले Epfo वेबसाइट पर जाये और Forgot Password पर क्लिक करें |

स्टेप 2
आपके सामने Uan नंबर और Captcha टाइप करने का ऑप्शन दिखाई देगा |
बॉक्स में U.A.N Number और Password दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें |
यहां पर कैंडिडेट का नाम और Captcha दर्ज करने का ऑप्शन दिखाई देगा |
सभी डिटेल्स दर्ज कर Submit करें |

स्टेप 3
यहां पर UanNumber और आधार नंबर दर्ज करें |
सबमिट करते ही आपके मोबाइल पर एक Otp प्राप्त होगा |
बॉक्स में Otp दर्ज कर Submit करते ही पासवर्ड Change करने का ऑप्शन दिखाई देगा |
इसके बाद बड़ी ही आसानी से गहर बैठे पासवर्ड बदल सकते है |
important links
Know your U.A.N number | Click Here |
Official Website | Click Here |
इस लेख में Uan Number पता कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताया हूं की नंबर की पासवर्ड Change कैसे करें | यदि आपको पासवर्ड बदलने में किसी भी प्रकार के परेशानी हो रही है तो वेबसाइट हिंदी का यूट्यूब विडियो जरुर देखें |
Leave a Reply