Trolley For Inverter And Battery : बैटरी और इन्वर्टर (UPS) के लिए बढियां ट्राली

यदि आप इन्वर्टर और बैटरी के लिए Best Trolley For Inverter And Battery लेना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में सबसे बढियां बैटरी रखने वाला ट्राली की बात कर रहा हूँ | इस Trolly का यूज बड़े आकर के बैटरी रखने के लिए कर सकते है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में हर घर में Inverter और Battery की आवश्यकता है | अगर आप Best Trolley लेने की सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है | आइये जानते है बैटरी और इन्वर्टर के लिए कौन सा ट्राली ख़रीदे (Trolley For Inverter And Battery)

trolley for inverter and battery.jpg

Best Trolley For Inverter And Battery : बैटरी और इन्वर्टर के लिए बढियां ट्राली

नजदीकी शॉप या शौपिंग साईट पर ट्राली होने के बाद भी लोग पसंद नहीं करते है . उन्हें लगता है वो जिस ट्राली को खरीद रहें है वह सही है या नही . ऐसे में बहुत सारे यूजर ट्राली को खरीद नहीं पाते है | इस पोस्ट में Best 5 Trolley का नाम और लिंक शेयर किया हूँ ताकि आप घर बैठे खरीदारी कर सके |

(1.) BUILDSKILL BIT060 Trolley for Inverter and Battery

अगर आप अच्छे क्वालिटी का ट्राली खरीदना चाहते है तो BUILDSKILL BIT060 ट्राली आपके लिए ठीक है | इस ट्राली पर लगभग 80 Kg तक लोड दे सकते है . पर इस ट्राली पर लोड देकर सावधानी से आगे – पीछे करना होता है | यदि आप लोड लेकर एक जगह से दुसरे जगह जाते है तो यह टूट भी सकता है |

बैटरी और इन्वर्टर रखने के लिए यानि की Heavy Duty करने के लिए ट्राली Metal से बना होना चाहिए . इसके अलावा बड़े आकर के बैटरी रखने के लिए ट्राली के साइज़ पर भी ध्यान देना आवश्यक होता है | ट्राली का साइज़ इस बात पर निर्भर करता है की आपके पास कितना बड़ा बैटरी और इन्वर्टर है |

इस ट्राली को खरीदकर हजारों लोग इस्तेमाल कर रहें है . सबसे खास बात यह है की मै खुद बैटरी के लिए यदि Trolley Buy किया हूँ | इस ट्राली को amazon.in या Flipkart.Com से Buy कर सकते है | इस ट्राली को खरीदने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

BUILDSKILL BIT060 TrolleyBuy Now

इसे भी पढ़िए | 

(2.) Lepose Inverter Trolley for Home Trolly, Inverter with Battery

मीडियम साइज़ के इन्वर्टर और बैटरी के लिए Lepose Inverter Trolley को Buy कर सकते है  क्यूंकि इस ट्राली का लोड कैपेसिटी (Load Capacity) 55 किलोग्राम है | इस ट्राली में चार व्हील्स लगे हुए है और ट्राली का कुल वजन लगभग 5 किलोग्राम तक है |

मध्यम साइज़ के ट्राली अनेकों लोग पसंद करते है क्यूंकि बड़े आकर के बैटरी और इन्वर्टर इस ट्राली पर रख सकते है | सबसे खास है की यह ट्राली मेटल का बना हुआ है | इस ट्राली को खरीदने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

Lepose Inverter TrolleyBuy Now

 

 

(3.) BATTERY TROLLEY for inverter & battery

 

ZIYKO कंपनी के द्वारा निर्माण किया गया ट्राली पूर्ण रूप से इंडियन है | अगर आपके घर में बड़े आकर के इन्वर्टर और बैटरी है तो  ZIYKO Brand द्वारा बनाये गए ट्राली को खरीद सकते है | इस ट्राली की कीमत 2,000 रुपये से भी कम है |

जैसा की आप जानते है एक बैटरी को रखने के लिए मजबूत ट्राली का होना आवश्यक है . इस ट्राली पर बड़े आकर के बैटरी और इन्वर्टर रख सकते है क्यूंकि ट्राली के लोड कैपेसिटी 120 किलोग्राम है | इस ट्राली को Buy करने के लिए निचे दिए गए यूआरएल पर जाये |

BATTERY TROLLEY for inverter & batteryBuy Now

 

(4.) Livzing 2-Tier UPS Stand

घर और ऑफिस के लिए बेहतर और अच्छे क्वालिटी के Metal से बने Inverter Trolley को खरीदना जरुरी है | इस ट्राली पर बड़े आकर के Inverter & Battery को रख सकते है | Metal से बने इस ट्राली को amazon.in वेबसाइट पर जाना होगा |

UPS Stand काफी मजबूत है क्यूंकि यह Metal का बना हुआ है | इस स्टैंड के निचे दोनों तरफ दो-दो मिलकर 4 Wheels दिए हुए है | सबसे मुख्य बात यह है की यह ब्लैक कलर में Amazon पर मौजूद है | इस स्टैंड पर जरुरत के अनुसार प्रिंटर, साउंड, मैगज़ीन, फोटो फ्रेम , पोत्तेद प्लांट्स, ऑफिस थिंग्स जैसे वास्तु रख सकते है | Trolley Buy करने के लिए निचे दिए गए Url पर जाये |

Livzing 2-Tier UPS StandBuy Now

 

(5.) MYL-INT Metal Inverter Trolly

काले रंग में Metal से बनी ट्राली खरीदना चाहते है तो amazon.in साईट से MYL-INT Inverter Trolly Buy कर सकते है | इस ट्राली में चार व्हील्स (Number Of 4 Wheels) लगे हुए है | Metal से बने हुए इस ट्राली पर 55 किलोग्राम वजन का बैटरी और इन्वर्टर रख सकते है |

Battery एंड Inverter को खरीदने के लिए Shoping साईट पर अनेको ट्राली मौजूद है पर आप अपने बजट के अनुसार मेटल से बनी इस ट्राली को Buy कर सकते है | इस ट्राली को Buy करने के लिए दिए गए यूआरएल पर जाये |

MYL-INT Metal Inverter TrollyBuy Now

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी डॉट कॉम के पोस्ट में बैटरी और इन्वर्टर (UPS) के लिए बढियां ट्राली (Trolley For Inverter And Battery) के बारे में बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की बैटरी और इन्वर्टर लेने के लिए Best Trolley कौन सा खरीदना चाहिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top