ट्रेड अपरेंटिस (One year) पदों पर FACT के अंतर्गत भर्ती 2020

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड (The Fertilisers And Chemicals Travancore Limited (FACT) के अंतर्गत तकनीशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिस (Trade Apprentices (One year) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड (The Fertilisers And Chemicals Travancore Limited)  में 98 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 13 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2020

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणी आयु सीमा
सभी उमीदवारों के लिए आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं

 

 

आवेदन शुल्क

वर्ग शुल्क
आवेदन शुल्क नि:शुल्क

 

 

योग्यता

60% अंकों के साथ ITI / ITC ट्रेड (NCVT स्वीकृत) और संबंधित ट्रेड में SC / ST के लिए 50% अंक।

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नाम पदों की संख्या
Trade Apprentices 98

 

 

ट्रेड वाइज पद

ट्रेड का नाम पदों की संख्या
Fitter 24
Machinist 8
Electrician 15
Plumber 4
Mechanic Motor Vehicle 6
Carpenter 2
Mechanic (Diesel) 4
Instrument Mechanic 12
Welder (Gas & Electric) 9
1Painter 2
COPA / Front Office Assistant 12

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करें यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड (The Fertilisers And Chemicals Travancore Limited) के लिए फॉर्म भर सकते है |

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अंतर्गत विभिन्न पदों 1493 पर भर्ती 2020

भारतीय सेना के अंतर्गत JAG Entry Scheme 25th Course (Oct 2020) हेतु भर्ती

पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत Trade Apprentice पदों पर 200 भर्ती 2020

Sports Authority of India के अंतर्गत Sports Medicine Staff हेतु भर्ती 2020

भारतीय सेना (Indian Army) के अंतर्गत Ncc Special Entry Scheme 48th Course 2020 हेतु भर्ती

पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत Trade Apprentice पद हेतु 570 भर्ती 2020

महिला विकास और बाल कल्याण विकास (Srikakulam) के अंतर्गत contract basis विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020

 

Website hindi, website in hindi, website hindi 2020, website hindi job

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top