Last Updated on 4 सप्ताह by Abhishek Kumar
top Personal Loan Apps से quickly loan कैसे पाए? top 10 personal loan app, 10 Best Personal Loan Apps in India, 10 सबसे अच्छे एप से पर्सनल लोन लेने के लिए पढ़िए |
यदि आप लोन देने वाली ऐप के तलाश में है तो आप सही वेबसाइट पर है क्यूंकि इस आर्टिकल में 10 top Personal Loan Apps के बारे में बात करने वाला हूं, जहां से instant loan approval मिल सकता है |
इन्टरनेट और play store पर अनेको फेक वेबसाइट और ऐप मौजूद है जिसके द्वारा पर्सनल इनफार्मेशन इकट्टा करने के बाद लोन नहीं दिया जाता है | इस आर्टिकल में टॉप लोन ऐप के बारे में बात करने वाला हूं |
कभी भी लोन लेने के लिए trusted app का ही चुनाव करना चाहिए | अगर ऐसा नहीं करते है तो आपका इनफार्मेशन लीक होने के साथ मुसीबत खड़ा कर सकती है | यदि आप हमारे बताये गए लोन देनेवाली ऐप से लोन लेते है तो आपको personal loan लेने के लिए 100% offers करते ही है |

10 top Personal Loan Apps क्या है?
10 टॉप ऐसे ऐप के बारे में बताने वाला हूं जिसका चुनाव मेरे द्वारा किया गया है | यदि आप इन ऐप से लोन के लिए apply करते है तो आपको 100 प्रतिशत लोन मिलने का चांस बढ़ जाता है |
ये टॉप 10 लोन ऐप वही ऐप है जिसके माध्यम से instant 5 मिनट में लोन प्राप्त किया जा सकता है | इस पोस्ट में 10 best Personal Loan Apps के बारे में पूरी जानकारी डिटेल्स में शेयर करूंगा, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए |
Personal Loan Documents Required in top 10 apps
किसी भी ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स का होना अति आवश्यक है | यदि आपके पास डॉक्यूमेंट नही होते है तो किसी भी कीमत पर लोन मिलना संभव नहीं है |
यहां पर जरुरी डाक्यूमेंट्स की बात करने वाला हूं जिसको इस्तेमाल करके ऑनलाइन instant loan के लिए apply कर सकते है |
- आधार कार्ड (aadhaar card)
- पैन कार्ड (pan card)
- मोबाइल नंबर (mobile number)
- ईमेल आईडी (email id)
- सिविल स्कोर (civil score)
- बैंकिंग डिटेल्स (banking details)
- एड्रेस प्रूफ (address proof)
वर्क इनफार्मेशन (work information)
online personal loan कितने दिन में मिलता है?
ऑनलाइन लोन लेने का प्रोसेस उनके policy के अनुसार तय होता है की कितने दिन में लोन दिए जा सकते है | अगर आप लोन लेने के लिए इच्छुक है तो आपको बता दूँ लोन लेने के लिए सबसे बढियां ऐप की तलाश करनी चाहिए जिसके माध्यम से लोन लिया जा सके |
अलग – अलग कंपनी / बैंक द्वारा कुछ ऐप का निर्माण किया गया है जिससे आवेदन करने पर full kyc करते है तो 5 से 10 मिनट में लोन दिया जाता है , वहीं document में गड़बड़ी होने की वजह से 72 घंटे समय भी लग सकता है |
10 top Personal Loan Apps by instant loan in india
भारत में कुछ ऐसे ऐप है जिसके द्वारा 1.33 % से 50 % interest rate पर लोन मिलता है |
इस पोस्ट में best 10 Personal Loan Apps के बारे में बताने वाले है | आइये जानते है बेस्ट 10 पर्सनल लोन अप्प्स के बारे में बताने वाले है |
(1.) Money Tap
अगर आप कम interest rate पर personal loan लेना चाहते है तो आप Money Tap personal app का इस्तेमाल कर सकते है |
इस ऐप के अंतर्गत 5 लाख तक लोन ले सकते है | वहीं घर बैठे instant personal loan लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन filled करना होगा जिसके बाद 1.08 % प्रति माह पर लोन दिए जाते है |
इस ऐप से न्यूनतम 3 हजार से 5 लाख रुपये तक लोन देने की बात कही जाती है |
इस ऐप को गूगल user द्वारा 4.1 का रेटिंग भी प्राप्त है , वहीं MoneyTap – Credit Line & Loan app को एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है |
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए play store पर जाये या www.moneytap.com वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
(2.) Money View
अगर अर्जेंट में लोन लेने के बारे में सोंच रहें है तो Money View app को डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है | money view app के माध्यम से ₹10,000 up to ₹5,00,000 तक instant loan ले सकते है |
इस ऐप से लोन लेने पर न्यूनतम से अधितक 24% के ब्याज पर few minutes में लोन ले सकते है | वहीं डाउनलोड करने की बात करें तो आपको प्बता दूँ 4.7 के रेटिंग के साथ 1 करोड़ से ज्यादा user डाउनलोड कर चुके है |
इस ऐप (Money View: Personal Loan App) को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए play store पर जाये या moneyview.in वेबसाइट पर विजिट करें |
(3.) KreditBee: Personal Loan App
यदि आप जल्दी में ऑनलाइन लोन प्राप्त करना चाहते है तो आप KreditBee App या ऑफिसियल वेबसाइट www.kreditbee.in पर जा सकते है |इस वेबसाइट के अंतर्गत पर्सनल लोन बहुत ही सरह प्रक्रिया में दिया जाता है |
वहीं ₹ 1,000 to ₹ 4 Lakhs तक लोन लेना चाहते है तो Instant Personal Loans app को डाउनलोड करना न भूले |
इस ऐप से सबसे मुख्य बात यह है की आपको 10 मिनट में instant loan दिया जाता है | बहुत सारे user के मन में यह रहता है की लोन कहां पर प्राप्त होगा तो आपको बता दूँ आप डायरेक्ट बैंक अकाउंट में लोन प्राप्त कर सकते है |
सबसे मुख्य बात यह है की इस ऐप को google user द्वारा 4.4 का reting प्राप्त है और 5 करोड़ से ज्यादा user इस ऐप को डाउनलोड कर चुके है | वहीं ओं की बात करें तो ऐप या वेबसाइट से लोन प्राप्त किया जा सकता है |
10 top Personal Loan Apps में से navi app बेहतर ढंग से काम करता है | हर ऐप का अपना अलग – अलग पहचान होते है | अगर आप इस ऐप को डाउनलोड व इनस्टॉल करना चाहते है तो play store पर जाकर navi app इनस्टॉल करें |
वहीं बिना ऐप के इस्तेमाल करने के लिए navi.com पर जाकर रीड आउट कर सकते है | इस वेबसाइट पर लोन प्रदान करने से संबंधित अनेको व्लोग लिखें गए है |
user के लिए सबसे हेल्प की बात यह है की इस ऐप को 4.4 का रेटिंग भी प्राप्त है |
अगर आप 20 लाख रुँपये तक लोन लेना चाहते है तो navi personal loan app का इस्तेमाल जरुर करें |
(5.) mPokket app
यह एक प्रकार का mPokket: Instant Loan App है जिसको इस्तेमाल कर जल्दी से लोन ले सकते है | इस ऐप से ₹500 up to ₹30,000 तक लोन मिनटों में मिलने की संभावना होती है |
लेकिन यहां से लोन लेना आपके लिए भरी पड़ सकता है क्यूंकि इस ऐप के द्वारा ४८ % तक instant ब्याज लेने की बात कही गयी है | इस ऐप से रिवार्ड्स और cashbacks मिलने की चांस बढ़ जाते है |
वहीं user और reting की बात करें तो एक करोड़ से ज्यादा लोग इस ऐप को इस्तेमाल कर रहें है | इसके अलावा 1071 user द्वारा 4.4 का रेटिंग भी प्राप्त है | mPokket को try करने के लिए play store पर जाये या mpokket.in पर जाये |
(6.) Kissht: Instant Line of Credit
ऐप के द्वारा लोन के लिए try कर रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है क्यूंकि Kissht app से लाखों रुपये तक लोन देने की बात कही गयी है | वहीं इन्तेर्रेस्ट की बात करें तो 14% – 28% तक पर माह interest rate भुगतान करने होंगे |
बिजनेस के लिए हो या पर्सनल लोन आसानी से मिलने की संभावना बढ़ जाता है | इस ऐप को 10 मिलियन से अधिक user डाउनलोड कर चुके है और 4.5 का रेटिंग भी प्राप्त है | इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए play स्टोर पर जाये या kissht.com वेबसाइट पर जाये |
(7.) PayRupik app
इस ऐप व वेबसाइट (PayRupik) से हर टाइप के लोन प्राप्त करने की बात कही गयी है | यदि आप 20,000 रुपये का लोन लेना चाहते है तो आप इस ऐप को try कर सकते है | इस ऐप को Sayyam Investments Pvt Ltd द्वारा मैनेज किया जाता है
इस ऐप को 1 मिलियन से ज्यादा user डाउनलोड कर चुके है , वहीं रेटिंग की बात करें तो 4.5 का रेटिंग भी प्राप्त है | वही 18 %से अधिक interest rate भुगतान करना होगा |
अगर आप ऐप डाउनलोड नही करना चाहते है तो www.payrupikloan.in पर जाकर रीड आउट कर सकते है |
यह भी पढ़ें
(8.) Stashfin – Personal Loan App
Stashfin app के द्वारा ₹5,00,000 तक लोन देने की बात कही गयी है | अगर आप सस्ते में personal loan लोन लेना चाहते है तो इस ऐप को try कर सकते है |
स्ताश्फिन ऐप को 10 मिलियन से अधिक यूजर द्वारा डाउनलोड किया गया है | वहीं 4.2 का रेटिंग भी प्राप्त है जो अच्छा रेटिंग मन जाता है | सबसे मुख्य बात यह है की 0 % के इंटरेस्ट रेट पर लोन भी उपलब्ध है |
वहीं लम्बे समय तक के लिए लोन लेना चाहते है तो 11.99 प्रतिशत ब्याज पर लोन ले सकते है | 500 रुपये से 5 लाख रुपये तक लोन लेने के लिए इस ऐप को try जरुर करें | सबसे खास बात यह है की आप ₹10,00,000 तक लोन ले सकते है |
एंड्राइड ऐप के अलावा www.stashfin.com अधिकारिक वेबसाइट का भी मदद ले सकते है | सबसे मुख्य फायदा यह है की 0 % interest rate पर 30 दिनों के लिए amount दिए जाते है |
(9.) SmartCoin
बहुत ही कम दिनों के लिए ऋण लेने के बारे में सोंच रहें है तो smartcoin.co.in वेबसाइट की ओर जा सकते है | यहां से Free Credit Score देखते हुए पर्सनल लोन देने की बात कही गई है |
इस वेबसाइट के अनुसार एक करोड़ से ज्यादा user भरोसा करते है | वहीं 1700 से ज्यादा लोन amount दिए जाने की बात भी कही गयी है |
इस ऐप द्वारा 36 % ऐप से अधिक इंटरेस्ट रेट pay करना होता है | इस ऐप के तहत 1 लाख रुपये तक लोन दिए जाते है |
(10.) Nira
यदि आप किसी से उधार न लेकर ऑनलाइन उधार लेने के बारे में सोंच रहें है तो इस ऐप को डाउनलोड व इनस्टॉल जरुर करें | इस ऐप को गूगल यूजर द्वारा 4.3 का रेटिंग प्राप्त है | वहीं 50 लाख यूजर द्वारा ऐप डाउनलोड करने की बात कही गयी है |
सबसे मुख्य बात यह है की आप 3 मिनट के अंदर में एक लाख रुपये लोन के रूप में प्राप्त कर सकते है | वहीं फीस की बात करें तो प्रोसेसिंग फी 500 रुपये देना होगा | यहां पर ऐप के अलावा www.nirafinance.com वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है |
इस पोस्ट में top Personal Loan Apps से quickly loan कैसे पाए? के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं | इस पोस्ट में best 10 Personal Loan Apps के बारे में बताया गया है | अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए |
लोन तो मील जाता है लेकिन intrest काफी ज्यादा जोड़ते हैं।