Temporary webpage create कैसे करें website hindi ट्रिक्स

Last updated on October 3rd, 2018 at 06:34 am

Temporary webpage create करने का तरीका website hindi में पूरी जानकारी दिया जायेगा ।  आप आसान तरीका से 90 दिन के लिए वेबसाइट की तरह वेब पेज बना सकते हैं ।वेबपेज आप सभी के लिए सबसे अच्छा हैं । जिस तरह से फेसबुक का पेज बनाते हैं । उसी तरह वेब पेज बनाया जाता हैं । लेकिन यह फेसबुक पेज से बिलकुल अलग होते हैं । और इसका महत्व अलग हैं । आप जितना चाहे चार आठ या इससे भी अधिक वेबपेज बना सकते हैं ।
वेबपेज का यूज बहुत से जगह पर हो सकता हैं । अगर आप चाहते हैं । की marrige कार्ड , बर्थडे कार्ड, कोई भी invitation लिखकर पब्लिश कर सकते हैं । आप चाहे तो सुचना के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं । अगर आपको पूरी दुनिया में सुचना भेजना हो । तो वेबपेज बनाकर भेज सकते हैं ।

Websitehindi temporary mail

अगर आप कोई बिज़नेस या ब्लॉग का प्रोमोसन करवाना चाहते है । प्रचार करना चाहते हैं । इसके लिए वेबपेज सबसे हेल्पफुल हो सकता है ।

Webpage कैसे बनाये ।

Temporary वेबपेज बनाने के लिए सबसे पहले इस Disposablewebpage साईट पर जाये । अब इस इमेज की तरह एक पेज खुलेगा ।
1. अगर आप ईमेल से अकाउंट बनाना चाहते है । तो signup here पर क्लिक करें ।
2. Facebook पर क्लिक करके डायरेक्ट login कर सकते हैं ।
गूगल से test करे आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है या नही
ब्लॉगर , wordpress ब्लॉग में youtube subscribe बटन कैसे लगाये website-hindi ट्रिक्स
आधार कार्ड का ऑपरेटर, सुपरवैजर कैसे बने | और 30 से 50 हजार महिना कमायें |

Websitehindi web page

अब यहाँ पर signup पेज खुलेगा । सभी इनफार्मेशन भरे ।
1. यहाँ पर username टाइप करे ।
2. इस बॉक्स में password टाइप करे ।
3. Email टाइप करे ।
4. इस बॉक्स में CAPTCHA टाइप करे ।
5. Sign up पर क्लिक करें ।
गूगल ड्राइव से ज्यादा 100 gb स्टोरेज
ब्लॉग और वेबसाइट के लिए sitemap बनाकर गूगल कंसोल में सबमिट कैसे करें
कैसे पता करे | ब्लॉगर टेम्पलेट/थेम्स मोबाइल फ्रेंडली है | और थीम्स मोबाइल फ्रेंडली बनाये

WEBSITEHINDI web page

Disposablewebpage

आपका अकाउंट बन चूका है । अकाउंट activate करने के लिए आपके ईमेल में एक लिंक आया होगा । उस लिंक पर क्लिक करके अककुंट activate करे । ईमेल में लिंक पर क्लिक करे । अब इस तरह का पेज खुलेगा । यहाँ continue बटन पर क्लिक करें ।

Websitehindi page create

यहाँ पर पेज बनाना हैं ।  title में पेज का नाम लिखें । उसके बाद create पर क्लिक करे।
यूट्यूब वीडियो में कस्टम थंबनेल का आप्शन इनेबल कैसे करे

Webpage create karen

आपका पेज क्रिएट हो चूका हैं । इस फॉर्म में पेज को डिजायन करना है । मतलब आप जो msg या पोस्ट लोगो तक पहुचना चाहते हैं ।
1. Edit page में पेज का नाम change कर सकते हैं ।
2. सबसे बड़ी बॉक्स में content टाइप करें।
3. पिक्चर अपलोड कर सकते हैं ।
4. Save पर क्लिक करके save कर सकते हैं ।
5. अगर पूरी तरह से कंटेंट , इमेज , डिजायन हो जाये तो publish पर क्लिक करके conform करे ।

Websitehindi disposablewebpage

आपका वेबपेज पब्लिश हो चुके है । इस तरह से वेबपेज बनाया जाता है । लेकिन यह पेज temporary पेज हैं । इसको 90 दिन तक देखा जाता हैं । इसके बाद डिलीट हो जायेगा । आप कमेंट करके बताइये । temporary webpage create करने का तरीका   पोस्ट कैसा लगा । website hindi अगर अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top