Telegram App – पूरी जानकारी जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का आर्टिकल पढ़िए, क्यूंकि इस लेख में टेलीग्राम के बारे में बताया गया है | यदि आप टेलीग्राम इस्तेमाल करने के बारे में जानना चाहते है तो जरुरी इनफार्मेशन जरुर जानिए |
टेलीग्राम एप और वेबसाइट के द्वारा इनफार्मेशन शेयर करने का ऑप्शन मिलता है | टेलीग्राम से लाखों यूजर बिजनेस करके कमाई कर रहें है | किसी भी बिजनेस को प्रमोट करने में टेलीग्राम द्वारा १०० % मदद मिलता है |

Telegram App क्या है?
टेलीग्राम एक मोबाइल और डेस्कटॉप आधारित सन्देश (Messaging) एप्लिकेशन है जिसका उपयोग टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो और अन्य फ़ाइलों को भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। यह एक प्राइवेट और सुरक्षित मैसेंजिंग ऐप भी है जिसमें आपकी संवाद डेटा को एन्क्रिप्ट किया जाता है, इसके अलावा, आप चैनल्स, समूह, बॉट्स, और विभिन्न अनुप्रयोगों का उपयोग करके अनेक उपयोगिता और मनोरंजन सुविधाएँ भी प्राप्त कर सकते हैं।
Telegram की शुरुआत कब हुई?
टेलीग्राम की शुरुआत 14 अगस्त 2013 को रशिया के भूटान स्तर में किया गया था। इसे पावल दुरोव ने बनाया था, जो रूसी उपन्यासकार अलेक्सांदर दुरोव का भाई हैं।
टेलीग्राम के लोग व्यक्तिगत और समूह चैट, चैनल, फ़ाइल शेयरिंग, के अलावा विभिन्न प्रकार के कार्य करने में टेलीग्राम का इस्तेमाल किया जा सकता है |
टेलीग्राम कहां की कंपनी है?
टेलीग्राम कंपनी एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है और इसका मुख्यालय दुबाई, संयुक्त अरब अमीरात (Uae) में स्थित है। टेलीग्राम की स्थापना रूस में हुई थी और इसके संस्थापक पावल दुरोव रूसी नागरिक हैं, लेकिन बाद में वे रूस छोड़कर दुबाई के रहने वाले हो गए थे।
Telegram के द्वारा बनाये गए टेलीग्राम प्लेटफार्म
टेलीग्राम अपने यूजर के लिए अनेको फीचर का निर्माण किया है | सबसे मुख्य बात यह है की टेलीग्राम एप को अलग – अलग प्लेटफार्म के लिए निर्माण किया गया है, जो इस प्रकार है |
(1.) Telegram X (टेलीग्राम एक्स): यह एक अल्टरनेट टेलीग्राम क्लाइंट है जो टेलीग्राम के प्रमुख ऐप्लिकेशन की तुलना में अधिक सुविधाएं और नए फीचर्स प्रदान करता है।
(2.) Telegram Desktop (टेलीग्राम डेस्कटॉप): यह टेलीग्राम के डेस्कटॉप संस्करण है जिसका उपयोग कंप्यूटर पर मैसेजिंग के लिए किया जा सकता है।
इसे कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड कर यूज में लिया जा सकता है | यदि आप लैपटॉप पर इस्तेमाल करना चाहते है तो यह एप आपके लिए ही है |
(3.) Telegram Web (टेलीग्राम वेब): यह टेलीग्राम का वेब संस्करण है जिसे आप वेब ब्राउज़र के माध्यम से उपयोग कर सकते हैं।
यदि आप सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नही करना चाहते है तो आप डायरेक्ट ब्राउज़र से ही टेलीग्राम यूज कर सकते है |
(4.) Telegram Messenger Lite: यह एक लाइटवेट और कम संसाधित वर्शन है जो कम डेटा खर्च करता है और पुराने या नीचे के कंप्यूटरों पर भी अच्छी तरह से काम करता है।
टेलीग्राम ऐप डाउनलोड कैसे करे?
टेलीग्राम एप डाउनलोड व इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है | कहने का मतलब यह है की इसे गूगल या प्ले स्टोर से डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है |
सबसे पहले Google Play Store पर जाये |
Telegram सर्च करें |
आपके स्क्रीन पर एक एप दिखाई देगा | अब आप Install पर क्लिक कर Device में इस ऐप को इंस्टाल करें |
निष्कर्ष
इस लेख में Telegram App – एप के बारे में एक पूरी जानकारी शेयर किया गया है | इस आइप में यह भी बताया गया है की टेलीग्राम एप डाउनलोड करें होता है | अगर आप टेलीग्राम से संबंधित जानकारी जानना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल का विडियो देखें |
यह भी पढ़ें
Leave a Reply