Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
Teaching Learning Material [TLM ] शिक्षण अधिगम सामग्री क्या है ? (अगर आप Deled या B.ed कर रहे है तो T.L.M बनाने की जरुरत होगी | )
हेल्लो मित्रो , वेबसाइटहिंदी .कॉम में आपका बहुत – बहुत स्वागत है | nios ने workshop Based Activities (WBA ) में Teaching Learning Material (शिक्षण अधिगम सामग्री ) तैयार करने को कहा है जिसे हम शार्ट में T.L.M भी कह सकते है |
पिछली पोस्ट में हमने Assignment , school Based Activities (SBA ) और कुछ lesson plan (पाठ योजना ) का अध्ययन सामग्री वेबसाइट पर publish कर दिए है जिसे आप हमारा other पोस्ट पढ़ सकतें हैं | इस पोस्ट में हम सब TLM के बारे में जानेंगे |
Nios Deled कोर्स करने वाले कैंडिडेट को टी . एल . एम बनाना अनिवार्य हैं | अगर आप चार विषय का टीचिंग लर्निंग मैटेरियल्स बनाते है तो आपको 16 अंक दिए जायेंगे |
Nios Hindi Lesson Plan ( हिंदी पाठ योजना 2 ) का उत्तर
Teaching Learning Material [TLM ] शिक्षण अधिगम सामग्री क्या है ?
कोई भी अध्यापक अध्यापन के वक्त समझाने के लिए भिन्न – भिन्न सामग्रियों का प्रयोग करता हैं | तो उन्हें शिक्षण अधिगम सामग्री (Teaching Learning Material ) T.L.M कहते हैं |
या हम इस तरह से समझ सकतें हैं |
शिक्षण प्रक्रिया के समय जिन सामग्री से छात्र असानी से सीखते व समझतें है | उन सामग्रियों को शिक्षण अधिगम सामग्री कहतें हैं |
psychologist (मनोविज्ञानी ) का परिभाषा इस प्रकार है |
कार्टर गुड के अनुसार
कोई भी ऐसी सामग्री जिसके माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया को उद्दीप्त किया जा सके अथवा श्रवणेन्द्रियाँ संवेदनाओं के द्वारा आगे बढया जा सके , वह सहायक सामग्री कहलाती हैं |
शिक्षक अधिगम सामग्री का प्रकार
शिक्षक सहायक सामग्री तीन प्रकार के होती हैं |
आँखों से देखकर जिस सामग्री के माध्यम से हम समझते या सीखते है वह दृश्य सामग्री कहलाती हैं |
जैसे – श्यामपट्ट , टेलीविजन , मानचित्र , ग्राफ , ड्रामा
ऐसी सामग्री जिसकी माध्यम से व्यक्ति सुनकर सीखता है उसे श्रव्य सामग्री कहतें हैं |
जैसे – रेडियो , औडियो , टेलीफ़ोन इत्यादि
देखने के साथ – साथ सुनकर सिखने व समझने में जिस सामग्रियों से सहायता मिले उसे दृश्य – श्रव्य सामग्री कहते हैं |
जैसे – टी. बी , फिल्म , कंप्यूटर , टेबलेट्स , मोबाइल इत्यादि |
शिक्षण सामग्री की विशेषताएँ इस प्रकार हैं |
-
कम समय में अधिगम करना |
-
शिक्षण के समय सहायता मिलना
-
बच्चे पढने में रूचि लेतें है |
-
कम समय में अधिक सीखना |
-
सक्रिय रूप से सीखना |
-
किसी भी पाठ को सरलता से सीखना |
TLM ka format sir
Tlm ka formate hindi me please
Sir Hindi ka bhej do please
Sir mujhe wba 512 ka sbhi formet send kr dijiye mere mail pe
website par upload hai download kar lo
Thank you
thank you
Sir TLM ka format website par send kar do,,, all subjects ka ,,,, thanks
सभी फॉर्मेट वेबसाइट पर अपलोड है आप सर्च में टाइप करे
Sir drashya or shravya samagri ki paribhasha …nhi mil rahi h plz sir paribhasha de do ….hmko B.Ed m chahiye ….
दृश्य सहायक सामग्री में वे सामग्री आती है जिन्हें देखा जा सकता है जैसे, वास्तविक पदार्थ चित्र मानचित्र, रेखाचित्र, चार्ट, पोस्टर्स,
श्रव्य सामग्री का प्रयोग छात्र और विषय सामग्री को सुनकर समझ सकते है
Sir please teaching learning material Ka nirman, priyog or rakha rakhab email kar digiya please……