Teacher Reference Number से खुद का स्टडी सेण्टर search करें ||

Last updated on April 29th, 2019 at 12:34 pm

Teacher Reference Number से खुद का स्टडी सेण्टर search करें ||: क्या आप डी.एल.एड study center को conform करना चाहते है |

हेल्लो मित्रो, वेबसाइट-हिंदी में आपको स्वागत करते है | nios D.el.ed से रिलेटेड जितने भी अपडेट आया उसे हमने पोस्ट के माध्यम से पब्लिश किया | लेकिन इस लेख में Teacher Reference Number से खुद का स्टडी सेण्टर search करने का प्रोसेस बता रहा हूँ | जो आपके लिए Helpful हो सकता है |
इसके पहले भी हमने डी.एल.एड स्टडी सेण्टर से रिलेटेड अनेक जानकारी शेयर किया है |
फिर भी इस पोस्ट के माध्यम से खुद का स्टडी सेण्टर जान सकते है |

⇒ Teacher Reference Number से खुद का स्टडी सेण्टर search कैसे करे ?

Teacher Reference Number से खुद का स्टडी सेण्टर search करने के
लिए nios वेबसाइट के डी.एल.एड पेज पर जाना होगा |
लेकिन आपको अधिक पेज बदलने की आवश्यकता नही है |
आप निचे के लिंक पर click करके study center सर्च करें |

study center click here

आगे जो पेज खुलेगा उसके बॉक्स में  रिफरेन्स नंबर डालकर submit पर क्लिक करना है |

teacher study center

अब आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा |
इस पेज पर स्टडी सेण्टर के समन्वयक का सभी डिटेल्स दिया होगा |

teacher study center search kaise kare

इसके बाद स्टडी सेण्टर से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसी तरह teacher reference number से डी.एल.एड स्टडी सेण्टर search कर सकते है | लेटेस्ट पोस्ट पढने के लिए वेबसाइट-  हिंदी    को ईमेल से सब्सक्राइब करे | आप एंड्राइड app भी इंस्टाल कर    सकते है | धन्यवाद |

20 thoughts on “Teacher Reference Number से खुद का स्टडी सेण्टर search करें ||”

    1. Sir plzzz Mera ek problems hai…
      ?Mai home Bhagalpur district mai past a hai …
      but mai Deled khagaria district se kr raha hu Aur* MEra identity card districts -Khagria hai sir toh kya Assignment mai Bhagalpur district mai submit kr Santa hu plzzz help me sir

  1. सर मैं उत्तरप्रदेश के जनपद सिद्धार्थ नगर से हू। रेफरेंस नम्बर डालने पर सेंटर खाली आ रहा है जबकि जनपद के 18 सेंटर शो हो रहे है, लेकिन सर किस स्टूडेंट्स का कौन सा सेंटर है शो नही हो रहा है। कृपया मार्गदर्शन करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top