Tax Changes To Your Youtube Earnings Explain In Hindi

Tax Changes To Your Youtube Earnings Explain In Hindi :-  तारीख 9 को Youtube Team की ओर से एक मेल आता है जिसको फॉर्म के द्वारा यूटूब एअर्निंग टैक्स के बारे में डिटेल्स भरने को कहा जाता है |

क्या आपको भी इस तरह का मेल प्राप्त हुआ है | अगर हाँ तो फॉर्म को भरने के लिए तैयार हो जाइये | क्यूंकि अगर आप नहीं भरते है तो आपके टोटल एअर्निंग से Worldwide 24% टैक्स के रूप में काट लिया जायेगा |

tax-changes-to-your-youtube-earnings-explain-in-hindi

यूटूब द्वारा भेजे गए मेल में साफ़ – साफ़ लिखा गया है की 31 मई, 2021 तक कुछ प्रश्नों का जबाब नहीं की जाती है, तो Google को दुनिया भर में आपकी कुल कमाई का 24% तक कटौती करनी पड़ सकती है | यह Message Adsense अकाउंट में भी दिखाई जा रही है |

Tax Changes To Your Youtube Earnings In Hindi

Youtube द्वारा भेजे गए Tax एअर्निंग फॉर्म को वही लोग भरेंगे जिसके पास Adsense अकाउंट मौजूद है | आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले आपको Adsense अकाउंट Open करना होगा | (इसे भी पढ़ें google adsense क्या है ? अद्सेंस पैसा कैसे और क्यूँ देता है |)

Tax Changes To Your Youtube Earnings फॉर्म कैसे भरें ?

स्टेप 1

टैक्स एअर्निंग का फॉर्म Setup करने के लिए Adsense Account में Login करें | लॉगइन करने के बाद Adsense डैशबोर्ड में एक Message दिखाई देगा जिसमें Important: Check If Additional Tax Information Is Required From You. All Youtube Creators And Partners Are Required To Submit Tax Information To Ensure Any Applicable Taxes On Your Payments Are Accurate. लिखा हुआ है |

आगे बढ़ने के लिए Manage Tax Info पर क्लिक करें |

Add-Tax-Info

(नोट:- अगर आपको Adsense अकाउंट इस तरह का Message प्राप्त नहीं हुआ है तो इस Process को फोलो करें – Payment > Settings > Manage Tax Info पर क्लिक करें|)

स्टेप 2

आपके सामने एक पेज Open होगा | इस पेज पर Add Tax Info पर क्लिक करें |

United-Tax-Info

स्टेप 3

United Tax Info

यहाँ पर आपको तय करना है की आपका अकाउंट Individual है या Non- Individual |

अगर आप मात्र एकल काम करते है तो Individual ही सेलेक्ट कर Next पर क्लिक करें |

individual

स्टेप 4

United State से  है तो Yes सेलेक्ट करें लेकिन इंडिया वाले को No का चुनाव करना है | (इसे भी पढ़ें Google Assistant क्या है? गूगल असिस्टेंट फोन में on कैसे करें इन हिंदी)

United-State

स्टेप 5

यहाँ पर टैक्स का टाइप सेलेक्ट करना है | अगर आप इंडिविजुअल है तो W-8BEN सेलेक्ट करें परन्तु Business करने वाले W-8ECI का चुनाव करेंगे |

यहाँ मै खुद Youtube Channel चलता हूँ तो पहला आप्शन W-8BEN का चुनाव करेंगे |

Start W-8BEN Form पर क्लिक करें |

Youtube-Channel

स्टेप 6

यहाँ पर कुछ डिटेल्स भरना है | (इसे भी पढ़ें RCM Business क्या है? जानिए नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से कमाई कैसे होती है!)

  1. Country Of Citizenship: यहाँ पर India का चुनाव करें |
  2. Foreign TIN: यहाँ पर Pan Card नंबर दर्ज करें |
  3. Next: पर क्लिक करें |

Country Of Citizenship

स्टेप 7

Address

यहाँ पर फुल एड्रेस भरना है |

अगर आपका होम एड्रेस सभी Same है तो Portal Address Is Same As Payment Residence Address पर टिक कर Next बटन पर क्लिक करें |

tax-changes-to-your-youtube-earnings

स्टेप 8

Tax Treaty
  1. यहाँ पर No पर क्लिक करें |
  2. Resident Of Country Claiming Treaty With Us पर टिक करें |

tax-changes-to-your

स्टेप 9

यहाँ पर Adsense से संबंधित डिटेल्स भरना है | (इसे भी पढ़ें Google Keen App क्या है ? कीन एप Pinterest की तरह क्यों उपयोगी है |)

  1. Service (Adsense):- यहाँ पर टिक करें |
  2. यहां पर Article 7 And Paragraph 1 पर क्लिक करें |
  3. Withholding Rate में 0% (Reduced Rate) सेलेक्ट करें |
  4. Identified करने के लिए यहाँ पर टिक करें |
  5. Motion Ficture And Tv (Youtube, Google Play) पर टिक करें |
  6. Article And Paragraph में Article 12 And Paragraph 2A Ii सेलेक्ट करें |
  7. Withholding Rate में 15% (Reduced Rate) सेलेक्ट करें |
  8. Terms को Accept करने के लिए यहाँ टिक करें |
  9. Other Copyright (Youtube, Google Play) पर टिक करें |
  10. Article And Paragraph में Article 12 And Paragraph 2A Ii सेलेक्ट करें |
  11. Withholding Rate में 15% (Reduced Rate) सेलेक्ट करें |
  12. टर्म्स Accept करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
  13. Next पर क्लिक करें |

tax-changes-to-your

स्टेप 10

Document Preview

यहाँ पर डॉक्यूमेंट प्रीव्यू दिखाई देगा | अगर सबकुछ सही है तो Terms को Confirm करें व Next पर क्लिक करें |

tax-changes-to-your

स्टेप 11

Your Signature

यहाँ पर आपको हस्ताक्षर करना है | (इसे भी पढ़ें Site Kit By Google Plugins क्या है ? wordpress वेबसाइट में setup कैसे करें)

  1. Full Legal Name: में अपना पूरा नाम लिखिए |
  2. अगर आप खुद फॉर्म भर रहें है तो Yes बटन पर क्लिक करें |
  3. Next बटन पर क्लिक करें |

Your-Signature

स्टेप 12

यहाँ पर Adsense अकाउंट का एक्टिविटी दर्ज करना है |

  1. अगर Us का Performed नहीं है तो No सेलेक्ट करें |
  2. यहाँ पर टिक करें |
  3. अगर आप एक बार पेमेंट ले चुके है तो पहले वाला आप्शन सेलेक्ट करें |
  4. Submit पर क्लिक करें |

youtube-policy

स्टेप 13

यहाँ पर Manage Tax Info फॉर्म Approved हो जायेगा | सभी Status यहाँ पर दिखाई देगा | इस तरह से आप Youtube टीम द्वारा भेजा गया Message का हल कर सकते है |

Manage-Tax-Info

Conclusion

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Tax Changes To Your Youtube Earnings Explain In Hindi के बारे में बताया गया है | अगर आप एक Youtuber है तो जल्दी से इस Forms को भर देना चाहिए | इसी तरह से अन्य जानकारियां जानने के लिए अन्य पोस्ट जरुर पढ़ें | इससे संबंधित जानकारी के लिए Comment बॉक्स में जरुर बताएं |

1 thought on “Tax Changes To Your Youtube Earnings Explain In Hindi”

  1. Nice content, It is definitely very helpful for my professional workers. I having many kinds of knowledge from your blog..
    If you need any info regarding

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top