Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission (OSSC) के अंतर्गत पुलिस और स्टेशन अधिकारी के उप निरीक्षक (Sub Inspector of Police and Station Officer) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission ) में 283 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |Website In Hindiwww.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : SIP/02
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 31 दिसम्बर 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 10 फरवरी 2020 |
शुल्क भुगतान करने की तिथि | 10 फरवरी 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2018 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
अनारक्षित / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 21 से 25 वर्ष |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग | 21 से 30 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
आवेदन शुल्क | 200 रुपये | |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | नि:शुल्क |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
कोई भी डिग्री, डिग्री (विज्ञान / इंजीनियरिंग)
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
Sub-Inspector of Police | 143 |
Sub-Inspector of Police/Armed | 130 |
Station Officer/Fire Service | 10 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | पंजीकरण | लॉग इन |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission) के लिए फॉर्म भर सकते है |
Haryana Staff Selection Commission (HSSC) के अंतर्गत 4322 पदों पर भर्ती
शिक्षक भर्ती बोर्ड तमिलनाडु (TRB) के अंतर्गत Lecturer पद हेतु भर्ती 2020
इंडियन बैंक के अंतर्गत विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) हेतु भर्ती 2020
राजस्थान उच्च न्यायालय के अंतर्गत Stenographer पद हेतु 434 भर्ती 2020
भारतीय सेना के अंतर्गत JAG Entry Scheme 25th Course (Oct 2020) हेतु भर्ती
Northern Coalfields Limited के अंतर्गत Paramedical Staff पद हेतु भर्ती 2020
Punjab (PPSC) के अंतर्गत Agriculture Development Officer पद हेतु भर्ती 2020