stop spam comments plugins का wordpress में यूज क्यों करे ?

Last updated on April 29th, 2019 at 12:33 pm

अगर आप wordpress पर ब्लॉग manage करते है तो stop spam comments plugins का यूज कर सकते है |

यह पोस्ट उन सभी के लिए लिख रहा हूँ जो लोग ब्लोगिंग करते है | क्या आपको पता है |
साईट को मैनेज करते वक्त सभी सेटिंग और होनेवाला गलत एक्टिविटी पर ध्यान देना आवश्यक होता है |
stop spam comments plugins का wordpress में यूज क्यों करे ?
stop spam comments plugins का wordpress में यूज क्यों करे ?
अगर हम ऐसा नही करते है तो नुक्सान तो नही लेकिन कुछ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है |
आइये जानते है | स्पाम कमेंट रोकने के लिए क्या करना चाहिए |

♦ स्पाम कमेंट रोकने के लिए प्लगइन इंस्टाल क्यूँ करे ?

स्पाम कमेंट रोकने के लिए प्लगइन यूज करना आवश्यक है |
गूगल में search करने पर अनेक plugin मिल जायेगा | जिसका यूज ब्लॉग में कर सकते है |
उसी में से एक stop spam comments plugins है | इसे इनस्टॉल कर सकते है | प्लुगिंस activate करने पर स्पाम comment पर आटोमेटिक रोक लगा सकते है | कुछ लोग साईट पर गलत एक्टिविटी के लिए     गलत कमेंट करते है |    इससे बचा जा सकता है |

♦ stop spam comments plugins को इस्तिमाल कैसे करे ?

इस प्लुगिंस को यूज करने के लिए वर्डप्रेस में login करना है | डैशबोर्ड में जाने के बाद plugins > add new पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में plugin को सर्च करके activate कीजिये |

spam comment

इसके बाद wordpress ब्लॉग में जितने भी गलत कमेंट होगा | आटोमेटिक स्पाम हो जायेगा | यह प्लगइन बिलकुल फ्री है | अब आपको stop spam comments plugins  का फायदा समझ में आ गया होगा | इस तरहव् किसी भी ब्लॉग में इसका इस्तिमाल कर सकते है |  अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर कीजिये | और लेटेस्ट पोस्ट पढनेये वेबसाइट हिंदी     एंड्राइड app इनस्टॉल कीजिये | धन्यवाद |

4 thoughts on “stop spam comments plugins का wordpress में यूज क्यों करे ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top