Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
राज्य स्वास्थ्य समाज (state health society, Bihar) के अंतर्गत कोल्ड चेन तकनीशियन (Cold Chain Technician) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
राज्य स्वास्थ्य समाज (state health society) में 30 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |Website In Hindiwww.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : 01/2020
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 10 फरवरी 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 02 मार्च 2020 |
शुल्क भुगतान करने की तिथि | 02 मार्च 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
जनरल / ओबीसी | 18 से 27 वर्ष |
जनरल / ओबीसी (महिला) / बीसी / एमबीसी (पुरुष और महिला) | 18 से 40 वर्ष |
एससी / एसटी (पुरुष और महिला) | 18 से 42 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | पुरुष | महिला |
अनारक्षित | 500 रुपये | | 250 रुपये | |
EWS/BC/MBC | 500 रुपये | | 250 रुपये | |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार अधिवास) / दिव्यांग | 250 रुपये | | 250 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से मैट्रिकुलेशन। से ITI में MRAC ट्रेड (रेफ्रिजरेटर)
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
Cold Chain Technician | 30 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से राज्य स्वास्थ्य समाज (state health society) के लिए फॉर्म भर सकते है |
शिक्षक भर्ती बोर्ड तमिलनाडु (TRB) के अंतर्गत Lecturer पद हेतु भर्ती 2020
इंडियन बैंक के अंतर्गत विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) हेतु भर्ती 2020
भारतीय सेना (Indian Army) के अंतर्गत Ncc Special Entry Scheme 48th Course 2020 हेतु भर्ती
भारतीय सेना के अंतर्गत JAG Entry Scheme 25th Course (Oct 2020) हेतु भर्ती
State Health Society Bihar (SHSB) के अंतर्गत Pharmacist तथा अन्य पद हेतु भर्ती
पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत Trade Apprentice पदों पर 200 भर्ती 2020
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड Jaipur के अंतर्गत Patwari पद हेतु भर्ती 2020