कर्मचारी चयन आयोग के (SSC) अंतर्गत Phase-VIII/2020 विभिन्न पद हेतु भर्ती

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission (SSC) के अंतर्गत Phase-VIII/2020 विभिन्न पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission)  में 1355 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या : Phase-VIII/2020

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 21 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2020
शुल्क भुगतान करने की तिथि 23 मार्च 2020
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथियां 10 जून से 12 जून 2020

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणी आयु सीमा
Lab Assistant (Geology) GR III

Technical operator

Field assistant

Fumigation Assistant

Library Clerk

18 से 25 वर्ष
Laboratory Attendant 18 से 27 वर्ष
Library and information assistant 18 से 28 वर्ष
Store Keeper GR II

Junior Engineer

Junior Technical Assistant

Senior Technical Assistant

Scientific assistant

technical Officer

Dietitian GR III

Technical superintendent

Textile designer

Senior Scientific Assistant

18 से 30 वर्ष
Girls cadet instructor 20 से 25 वर्ष

 

 

आवेदन शुल्क

वर्ग शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग नि:शुल्क

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

मैट्रिकुलेशन, हायर सेकंडरी और ग्रेजुएशन

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नाम पदों की संख्या
Lab Assistant (Geology) GR III 06
Technical operator 08
Store Keeper GR II 01
Junior Engineer 105
Scientific assistant 06
Field assistant 02
technical Officer 02
Dietitian GR III 05
Technical superintendent 01
Textile designer 01
Senior Scientific Assistant 01
Girls cadet instructor 09
Fumigation assistant 01
Laboratory attendant 01
Library and information assistant 21
Library clerk 25
Junior Technical Assistant 18
Senior Technical Assistant 02

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करें यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के लिए फॉर्म भर सकते है |

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) के अंतर्गत एसएससी जूनियर इंजिनियर (SSC Junior Engineer) पदों पर भर्ती

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) के अंतर्गत Driver पद हेतु भर्ती 2020

Karnataka State Eligibility Test (KSET) Exam 2020 पदों पर बम्पर भर्ती

Sub Inspector of Police पद हेतु ओडिशा के अंतर्गत 283 भर्ती 2020

भारतीय सेना के अंतर्गत JAG Entry Scheme 25th Course (Oct 2020) हेतु भर्ती

Assistant Prosecution Officer पद हेतु BPSC के अंतर्गत भर्ती 2020

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top