SSC CHSL RECRUITMENT ONLINE REGISTRATION : अगर आपने अभी तक 10+2 का फॉर्म अप्लाई नही किये है तो इस लेख को पढ़कर अप्लाई कर सकते है |
Combined Higher Secondary Level का फॉर्म आया है | इसका ऑनलाइन लास्ट तारीख 18/12/2017 से बढाकर 27/12/2017 तक कर दिया गया है | फिर भी कुछ आवेदक को आवेदन सबमिट करने में परेशानी हो रही है |
एप्लीकेशन सबमिट करने की तो दूर पहले रजिस्ट्रेशन कैसे करते है | प्रोसेस को जानना अति आवश्यक है | तो आइए इस पोस्ट मे SSC CHSL RECRUITMENT ONLINE REGISTRATION करने का तरीका जानते है |
उत्तर :- आवेदक का उम्र 01/08/2018 तक 18-27 वर्ष तक होना चाहिए | आवेदक का जन्म 02/08/1991 से 01/08/2000 के बिच हुआ हो तो वह एप्लीकेशन सबमिट कर सकता है |
3. उम्मीदवार का योग्यता क्या होनी चाहिए |
उत्तर :- आवेदक की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10+2 पास किया हो |
4. उम्मीदवार का चयन
उत्तर :- उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, वर्णनात्मक परीक्षा, कौशल परीक्षण और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
5. आवेदन शुल्क
उत्तर :- आवेदन शुल्क स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से ऑफलाइन चलान / नेट बैंकिंग / मास्टर कार्ड /क्रेडिट / डेबिट से 100 रुपये का भुगतान कर सकते है | महिला और सभी sc / st /pwd कैंडिडेट को नि : शुल्क भरना है |
6. अप्लाई कैसे करे
उत्तर :- योग्य उम्मीदवार http://ssc.nic.in/ वेबसाइट पर 27/12/2017 5:00 pm तक ssc chsl recruitment online registration कर सकता है |
7. महत्वपूर्ण तिथियाँ
उत्तर :- आवेदन ऑनलाइन शुरू करने का तारीख 18/11/2017
एप्लीकेशन भरने का लास्ट तारीख 27/12/2017
ऑफलाइन चलान जरी करने के लिए अंतिम तारीख 27/12/2017
पेमेंट करने का अंतिम तारीख 29/12/2017
⇒ एसएससी फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
एसएससी में आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है | तभी आप registration नंबर और पासवर्ड से आवेदन पूर्ण रूप से अप्लाई कर सकते है |
सबसे पहले http://ssc.nic.in/ वेबसाइट पर जाना है | फिर Apply पर क्लिक करे
इस पेज पर बहुत सारे केटेगरी दिया हुआ है |
1. chsl पर क्लिक कीजिये |
2. click here to apply पर क्लिक कीजिए |
अब आपके स्क्रीन पर ssc chsl recruitment online registration का होम पेज खुलेगा | न्यू रजिस्टर करने के लिए Register पर click करे |
न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस फॉर्म को भरना है |
एप्लीकेशन फिल करने के बाद Enter पर क्लिक कीजिये |
इस फॉर्म में एड्रेस और सभी डिटेल्स को सेलेक्ट कीजिये | अंत में submit पर क्लिक कीजिये |
इस फॉर्म में पासपोर्ट साइज़ फोटो और signature अपलोड करनी है |
इसी पेज के ऊपर में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा |
उसे कॉपी कर लीजिये | या आप ईमेल से डिटेल्स निकल सकते है |
अब एक छोटा सा popup पेज खुलेगा | इसमे लिखा है | Registration completed मतलब आप रजिस्टर हो चुके है | इसके बाद Combined Higher Secondary Level पेज पर जाकर एप्लीकेशन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
निचे के फॉर्म यानि एसएससी के होम पेज पर जाकर
ऑनलाइन अप्लाई / पेमेंट / स्टेटस / रजिस्टर कर सकते है |
अब आप समझ गए होंगे | SSC CHSL RECRUITMENT ONLINE REGISTRATION कैसे करते है | इसी तरह का लेटेस्ट जानकारी पढने के लिए ईमेल सब्सक्राइब कीजिये | व वेबसाइट हिंदी एंड्राइड app इनस्टॉल करे | धन्यवाद |
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about bloging, seo, inernet, basic, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.