Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway SER (RRC Railway Recruitment Cell) के अंतर्गत ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) में 1785 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं | Website In Hindi www.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : SER/P-HQ/PERS/Act Apprentices/2019-20
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 04 जनवरी 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 03 फरवरी 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 03 फरवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
सभी उमीदवारों के लिए | 15 से 24 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग | 100 रुपये | |
एसटी और एससी उम्मीदवारों के लिए | नि:शुल्क |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
50% अंकों के साथ 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) | 1785 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के लिए फॉर्म भर सकते है |
बिहार बाल भवन (Bihar Bal Bhawan (Kilkari) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के अंतर्गत Trade Apprentice पद [भर्ती]
विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) के अंतर्गत Graduate Apprentice भर्ती
Bihar Deled Apply Online admission 2020-22 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Madhya Gujarat Vij Company Ltd के अंतर्गत Vidyut Sahayak पद हेतु भर्ती 2020
Bihar Deled Admission 2020-22 डी.एल.एड में नामांकन | जल्दी आवेदन करें