Date Sheet For Secondary And Senior Secondary Examination 2018

Last updated on April 29th, 2019 at 12:19 pm

Date Sheet For Secondary And Senior Secondary Examination 2018 अगर आप nios से माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक course कर रहें हैं तो परीक्षा की तारीख अवश्य जाने |
राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने
Secondary And Senior Secondary Examination की सूची जारी कर दी हैं  |
अगर आप भी माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक में नामांकन ले चुके है तो परीक्षा की तिथि अवश्य जाने |
2017 – 2018 सत्र में अनेक फेल छात्र – छात्रा एन . आई. ओ. एस से admission कराये है
वैसे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा अक्टूबर – नवम्बर में होनेवाली है |
वे तत्काल इंतिहान की तारीख जानने की कोशिश करें |

Secondary And Senior Secondary Examination 2018

Secondary And Senior Secondary (माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक)
की परीक्षा 6 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक चलेगी |
आप nios के क्षेत्रीय portal से date sheet डाउनलोड कर सकते हैं |
click here to Download

परीक्षा के पहले जानने योग्य टिप्पणियाँ

  1. विद्यार्थी अपनी सुचना सह – हॉल टिकट एन आई ओ एस की वेबसाइट https://nios.ac.in/           से डाउनलोड कर सकते हैं |
  2. प्रगोत्मक परीक्षाएँ विद्यार्थियों के प्रत्यायिक संस्थानों पर आयोजित होगी जहाँ पर उनहोने प्रवेश लिया हैं | जो प्रत्यायित संस्थान रद्द हो चुके हैं अथवा काम नही कर रहे हैं उनके विद्यार्थियों को संबंधित क्षेत्रीय  केन्द्रों द्वारा सूचित किया जायेगा |
  3. उपयुक्त तिथियों के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाएँ आयोजित की जाएगी | चूँकि प्रायोगिक परीक्षाएँ एक छोटी समूह बनाकर आयोजित की जाती हैं | इसीलिए विद्यार्थी से अनुरोध है की वे प्रायोगिक परीक्षा की तिथियाँ तथा अपने आबंटित समूह के बारे में जानने के लिए केंद्र अधीक्षक / प्रत्यायिक संस्थानों के समन्वयक से प्रायोगिक परीक्षा आरम्भ होने से पहले संपर्क करें |
  4. प्रयोगात्मक परीक्षायों के लिए केंद्र अधीक्षक संबंधित प्रिक्षकों से विचार विमर्श करके प्रयोगशाला के क्षमता के अनुसार समूहों में बांट सकते हैं |
  5. परीक्षा की परिणाम संभवत : अंतिम परीक्षा के दिन से 6 सप्ताह के भीतर घोषित किया जायेगा | परीक्षा परिणामो की घोषणा की वास्तविक तिथि के बारे में पूछताछ का उत्तर नही दिया जायेगा |  परिणामो की घोषणा के बाद तुरंत ही परिणाम के एक प्रति प्रतायित संस्थानों को भेज दी जाएगी | तथा ऑफिसियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा |
  6. उन्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थी के अंक तलिका , स्थायी प्रमाण पत्र तथा प्रवजन – सह – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र उनके संबंधित प्रत्यायित संस्थाओं के माध्यम से जारी किए जायेंगे | ये कागजात निरस्त प्रत्यायित संस्थाओं से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को डाक के माध्यम से उनके घर के पते पर भेजे जायेंगे | जो विद्यार्थी सभी विषयो में उतीर्ण नही हुए हैं वे मात्र अंक तालिका ही प्राप्त करेंगे |
  7. परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन नही किया जायेगा |
  8. प्रयोगात्मक परीक्षाएँ विद्यार्थियों के प्रत्यायित संस्थानों पर आयोजित होगी | कृपया पूरी जानकारी के लिए अपने प्रत्यातित संस्थान कार्यालय से संपर्क करें |
  9. सिद्धांत तथा प्रयोग परीक्षा शुल्क जमा करने पर विद्यार्थी परीक्षा में बैठने के योग्य हो जाता है वशर्ते वह अन्य तरीके से भी योग्य हो | उसे परीक्षा केंद्र पर अतरिक्त शुल्क देने की जरुरत नही है |
अब आप Secondary And Senior Secondary Examination के बारे में सभी नियम जान गए होंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top