SBI Simplysave Vs Simplyclick Credit Card में अंतर जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए | क्यूंकि इस पोस्ट में Simply Save और Simply Click क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया हूँ |
जैसा की आपको पता है क्रेडिट कार्ड से कुछ फायदे है तो कुछ स्थिति में नुकसान भी हो सकता है | आज के समय में क्रेडिट कार्ड लेने का ट्रेंड ही चला है | जो लोग ऑनलाइन Shopping, Transdaction के बारे में जानते है , वे सभी क्रेडिट कार्ड लेने के पीछे पड़े हुए है |
इस पोस्ट में यह बताऊंगा की आपको दोनों क्रेडिट कार्ड SBI Simplysave और Simplyclick Credit Card में कौन सा लेना चाहिए | दोनों कार्ड के बिच होनेवाले बदलाव के बारे में पूरी जानकारी शेयर कर रहा हूं |

Sbi-Simply-Save-Credit-Card Vs Simplyclick Compare
एसबीआई के दोनों Card में अंतर जानने के लिए क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूँ जो इस प्रकार है |
Sbi Simply Save Card
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की और से यह क्रेडिट कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो लोग रेस्टुरेंट में खाना खाते है या फिल्मे देखने के लिए टिकेट खरीदना चाहते है |
अगर आप डिपार्टमेंटल स्टोर्स के खरीदारी पर ज्यादा खर्च करते है तो Sbi Simply Save क्रेडिट कार्ड को ले सकते है | आगर आप सिम्पली सेव कार्ड को लेते है तो आप 10 गुना तक रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते है |
वहीँ 60 दिनों में 2000 का खर्च करते है तो आपको 500 रुपये का वेलकम बोनस मिलता है | इसके अलावा 2000 का रिवॉर्ड पॉइंट भी प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा EMI और अलावा EMI और बैलेंस ट्रान्सफर का लाभ ले सकते है |
Sbi Simply CLICK Card
सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड उन यूजर के लिए सबसे बढियां होगा जो लोग ऑनलाइन शौपिंग ज्यादा करते है | यदि आप एसबीआई बैंक के पार्टनर से शौपिंग करते है तो आपको एक्स्ट्रा ऑफर का लाभ दिए जायेंगे |
वहीं हर SHOPPING Amount पर आपको रिवार्ड्स भी प्राप्त होता है | यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के रिवॉर्ड प्राप्त करना चाहते है तो क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है |
यदि आप वर्ष में एक लाख का शौपिंग कर लेते है तो आपको 2000 का ई-वाउचर भी दिया जाता है | Sbi क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत हर तरह के शौपिंग करने के आप्शन उपलब्ध होते है |
Different Features And Benefits Of Both The Cards
सिम्पली सेव (Simplysave SBI Card) | सिम्पली क्लिक (Simplyclick SBI Card) |
इस कार्ड के अंतर्गत खाने-पिने वाले प्रोडक्ट खरीदने के साथ फ्यूल भी खरीद सकते है | | इस कार्ड को शौपिंग करने के साथ फ्यूल (पेट्रोल,डीजल इत्यादि) खरीदकर रिवार्ड्स भी प्राप्त कर सकते है | |
इस कार्ड से भी शौपिंग करने पर रिवार्ड्स दिए जाते है | | इस कार्ड से शूपिंग करने पर रिवार्ड्स प्राप्त होता है | |
सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस 499 रुपये है | | सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस 499 रुपये है | |
ऑनलाइन Shopping और फ्यूल पर र एवार्ड दिए जाते है | | ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने और फ्यूल पर रिवॉर्ड दिए जाते है | |
इस कार्ड पर वेलकम ऑफर 500 रुपये के लिए दिए जाते है | | अमेज़न ई-गिफ्ट 500 से एनुअल फीस कम किया जा सकता है | |
4 रिवार्ड्स पॉइंट पर एक रुपये बनता है | | इसमें भी चार रिवार्ड्स पॉइंट पर 1 रुपये बनता है | |
वर्ष में 1 लाख का शौपिंग करते है तो आपको रिवार्ड्स के अलावा ई-बाउचर मिलता है | | वर्ष में एक लाख के शौपिंग करते है तो 2000 का ई-बाउचर मिलता है | |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट कार्ड के संबंधित सवाल
(1.) क्या Simplyclick क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम के लिए फ्री मिलता है?
नहीं , Sbi द्वारा जारी किये गए इस कार्ड को फ्री में नहीं दिया जाता है | लेकिन साल के पिछले वर्ष में 1 लाख रुपये खर्च किये होंगे तो अनुअल फीस को माफ़ किया जा सकता है |
(2.) सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड क्यों लेना चाहिए?
यदि आप फ़ूड , फ्यूल के अलावा ऑफिस का प्रोडक्ट खरीदते है तो इस स्थिति में Simplyclick SBI कार्ड को ले सकते है | इसके तहत अनेको ऑफर और रिवॉर्ड मिलते है |
(3.) क्या क्रेडिट कार्ड से एटीएम मशीन द्वारा पैसे निकाल सकते है?
हाँ, क्रेडिट कार्ड द्वारा एटीएम मशीन से पैसे डेबिट कार्ड की तरह निकाल सकते है | लेकिन इसमें आपको ज्यादा पैसे भुगतान करना होगा| हो सके तो लाइफ में आप कभी भी क्रेडिट कार्ड से पैसे नहीं विथ्द्रव करें तो ही अच्छा है |
(4.) क्या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने पर रिवार्ड्स मिलता है?
हाँ, यदि आप ऑनलाइन माध्यम से Easydiner, Bookmyshow, Cleartrip, Apollo साईट से ट्रांजेक्शन / बुकिंग करते है तो आपको 10X रिवॉर्ड प्राप्त होता है |
(5.) फ्यूल खरीदने पर कितना लाभ होता है?
क्रेडिट कार्ड से फ्यूल खरीदते है तो आपके कार्ड द्वारा 500 से 3000 के खरीदारी पर 1 % का ऑफर मिलता है |
निष्कर्ष: इस पोस्ट में SBI Simplysave Vs Simplyclick Credit Card में अंतर के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | अगर आप पसंद के क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो अच्छे कार्ड का चुनाव जरुर करें |
यह भी पढ़ें
Leave a Reply