Sbi इन्टरनेट बैंकिंग सेवा ऑनलाइन शुरू (activate) कैसे करे ?

Last updated on October 1st, 2022 at 12:00 pm

जानिए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन नेट बैंकिंग पंजीकरण (Sbi Net Banking Online Create Kaise Kare) करने का तरीका | अगर एसबीआई इन्टरनेट बैंकिंग (SBI Internet Banking in Hindi) शुरू करना चाहते है तो इस लेख को जरुर पढ़ें |

Net Banking एक ऐसा सुविधा है जिसके द्वारा बैंक से Related लगभग सभी कार्य ऑनलाइन संपन्न होता है | आज के समय में ऑनलाइन Update करने के लिए हर बैंक Customer के पास Sbi Net Banking Id होना आवश्यक है तो आइये जानते है मात्र दो मिनट में ऑनलाइन नेट बैंकिंग (SBI Internet Banking Self-Registration) शुरू कैसे करे ? (Sbi Net Banking Online Create Kaise Kare)

Sbi Net Banking Online Create Kaise Kare
Sbi Net Banking Online

इन्टरनेट बैंकिंग Open करने के लिए जरुरी प्रोसेस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) से नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए निम्न में से किसी एक Process को करना अनिवार्य हैं |

→ऑफलाइन Net Banking शुरू करने का तरीका

अगर आप SbiBank का कस्टमर है तो बैंक अपने यूजर के लिए अनेक सुविधा मुहैया कराया है | ऑफलाइन इन्टरनेट बैंकिंग का सर्विस लेने के लिए ब्रांच में  विजिट करना होगा | हर ब्रांच में अलग – अलग काउंटर बने होते है | बैंक में जाने के बाद पता करे Net बैंकिंग किस काउंटर से Open होगा |

ऑनलाइन लेने के लिए एक (Internet Banking Registration Form) फॉर्म भरना होगा यह फॉर्म बैंक कर्मचारी द्वारा मिलता है | इसमें बैंक से संबंधित डिटेल्स भरना होता है | फॉर्म जमा करने के कुछ मिनट में आपका Net बैंकिंग Username और Password आपके Registerd मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है |

→पासबुक से ऑनलाइन नेट बैंकिंग शुरू करे बैंक में जाकर

अगर आपके पास मात्र पासबुक है तो ऑनलाइन रजिस्टर कर नेट बैंकिंग सेवा शुरू कर सकते है |

स्टेप 1

सबसे पहले Onlinesbi.Com के वेबसाइट पर जाये और Login पेज Open करें | इसके लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें |

Register Now

स्टेप 2

नए कस्टमर के लिए नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए New User ? Register Here/Activate पर क्लिक करें |

Register Here
Register

स्टेप 3

यहाँ पर New Tab में एक पेज Open होगा |

  1. New User Registration : यहाँ पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन ही रहने दे |
  2. Next : नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें

New User Registration

स्टेप 4

इस पेज पर नए पंजीकरण के लिये सभी विवरण भरना है |

  1. Account Number : खता संख्या दर्ज करें |
  2. CIF Number : सीआईएफ नंबर (Customer Information File) दर्ज करें |
  3. Branch Code : 5 अंकों का ब्रांच कोड यहाँ दर्ज करें |
  4. Country : देश (India) का नाम सेलेक्ट करें
  5. Registerd Mobile Number : पंजीकृत मोबाइल नंबर टाइप करें |
  6. Facility Required : आवश्यकता के अनुसार (Full Transaction Rights) का चुनाव करें |
  7. Enter The Text As Shown In The Image : इमेज में दिए गए Text को बॉक्स में दर्ज करें |
  8. Submit : अंतिम में Submit बटन पर क्लिक करें |

Customer Information File

 

स्टेप 5

आपके बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा | उस Otp पासवर्ड को बॉक्स में दर्ज करें |

Continue बटन पर क्लिक करें |

 

स्टेप 6

अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो I Do Not Have My Atm Card (Activation By Branch Only) पर टिक कर Submit बटन पर क्लिक करें |

I Do Not Have My Atm Card

स्टेप 7

अब आपको स्ट्रोंग Login पासवर्ड क्रिएट करना होगा | Password बनाने के बाद Submit पर क्लिक करें | इसके बाद एक पेज Open होगा | Download In Pdf पर क्लिक करते ही एक पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड होगा जिसको लेकर ब्रांच में विजिट करना है जहाँ आप खाता खुलवाएं है | इसके बाद आसानी से आपके खाता Net बैंकिंग सुविधा एक्टिवेट कर दिया जायेगा |

 

एसबीआई नेट बैंकिंग ऑनलाइन शुरू कैसे करें? – How To Start SBI Net Banking Online

घर बैठे एस.बी.आई इन्टरनेट बैंकिंग सेवा शुरू करने के लिए कस्टमर के  पास एटीएम कार्ड होना अनिवार्य है | अगर आपके पास एटीएम कार्ड मौजूद है तो बिना ब्रांच में जाये मात्र 5 मिनट में S.b.i Net Banking ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर सकते है |

स्टेप 6 में बताया हूँ अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो I Do Not Have My Atm Card (Activation By Branch Only) सेलेक्ट करें लेकिन जिस कस्टमर के पास पहले से एटीएम कार्ड Available है उन्हें I Have My Atm Card (Online Registration Without Branch Visit) पर क्लिक करना है |

Online Registration Without Branch Visit
Online Registration Without Branch Visit

स्टेप 7

इस पेज पर कार्ड नंबर Active दिखाई देगा | आगे बढ़ने के लिए Confirm पर क्लिक करें |

confirm account number

स्टेप 8

यहाँ पर एटीएम कार्ड की डिटेल्स भरना है |

  1. Card Number : यहाँ पर कार्ड नंबर पडले से दर्ज मिलेगा |
  2. Valid To / Expiry Date : एटीएम कार्ड देखकर एक्सपायरी डेट दर्ज करें |
  3. Card Holder Name : कार्ड धारक का नाम लिखें |
  4. Pin : एटीएम पिन 4 अंकों का टाइप करें |
  5. Enter The Text As Show In The Image : इमेज में देखकर Text बॉक्स में दर्ज करें
  6. Proceed : अंत में प्रोसीड बटन पर क्लिक करें |

atm card details copy

स्टेप 9

इस पेज पर Username और पासवर्ड Create करना है |

स्टेप 10

आपके सामने Success का Message आएगा | इसके बाद Username और पासवर्ड से Login कर सकते है |

registration proccess

इस पोस्ट में Sbi Net Banking Online एक्टिवेट कैसे करे ? (Sbi Net Banking Online Registration) के बारे में पूर्ण जानकारी शेयर किया गया है | अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो ऑनलाइन रिफरेन्स नंबर बनाकर ब्रांच में जाये परन्तु जिस कस्टमर के पास पहले से एटीएम कार्ड मौजूद है वो ऑनलाइन नेट बैंकिंग सेवा active कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

क्या है साउंड कार्ड ? पूर्ण जानकारी |

स्वास्थ्य से संबंधित 5 पॉपुलर एंड्राइड एप | Best Health Apps

Google Keen App क्या है ? कीन एप Pinterest की तरह क्यों उपयोगी है |

वर्डप्रेस में जॉब एप्लीकेशन फॉर्म कैसे बनाये ?

रामायण के 10 प्रमाण जो आप नहीं जानते – Ramayana Facts In Hindi

पीजी ग्रेजुएट इन जर्नलिज्म क्या है ? पत्रकारिता के लिए किस प्रकार उपयोगी है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top