Last Updated on 1 महीना by Abhishek Kumar
Sahara Refund Status चेक कैसे करें? यदि आप सहारा समूह में पैसे जमा कर दिए है, और रिफंड लेना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है | इस लेख में सहारा से रिफंड लेने और स्टेटस चेक करने का प्रोसेस बताया गया है |
सहारा रिफंड पोर्टल को निवेशको के लिए लॉन्च किया गया है | सुप्रीम कोर्ट द्वारा साफ कह दिया गया है की जल्द से जल्द सभी निवेशको का पैसा रिफंड किया जाये | भारत सर्कार द्वारा यह भी कहा गया है की दिसम्बर तक सभी के अकाउंट में पैसा ऐड होना चाहिए |

रिफंड लेने के लिए किस चीज की जरुरत होती है इन सभी जानकारियों को वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में शेयर किया गया है | यदि आप सहारा पोर्टल से रिफंड प्राप्त करना चाहते है तो स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें |
सहारा पोर्टल क्या है?
सीआरसीएस सहारा पोर्टल एक प्रकार के ऑनलाइन पोर्टल है जिसको २९ मार्च २०२३ को सुप्रीम कोर्ट के निर्देध के अनुसार चार सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशको के लिए निर्माण किया गया है |
यह पोर्टल सुरक्षित है और यहाँ पर किसी भी प्रकार के शुल्क नही देना होता है | यदि आपका पैसा फंस गया है तो आप सहारा रिफंड पोर्टल पर आपना आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के बाद समय – समय पर Sahara Refund Portal पर स्टेटस चेक करते रहें |
सहारा समितियों के नाम क्या है?
सहारा समितियों के नाम बताने वाला हूँ ताकि आप जिस कंपनी के अंतर्गत फॉर्म भरे होंगे उस कंपनी के नाम से क्लैम कर सकते है |
- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Sahara Credit Cooperative Society Limited)
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Saharayn Universal Multipurpose Society Limited)
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड (Humara India Credit Cooperative Society Limited)
- स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Stars Multipurpose Cooperative Society Limited)
Sahara Refund Required Documents
सहारा से आपना पैसा लेने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही लेख पढ़ रहें है , क्यूंकि इस लेख में अप्लाई करते समय लगने वाले डाक्यूमेंट्स के बारें में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- बैंक का पासबुक (Bank Passbook)
- सहारा इंडिया में जमा की गयी पासबुक
- पर्सनल डिटेल्स
- दावा करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
सहारा रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप सहारा रिफंड के लिए आवेदन करने के बारे में सोंच रहें है तो आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर जाना होगा |
वेबसाइट पर जाने के बाद जमाकर्ता पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा |
सबसे पहले आधार नंबर टाइप कर Otp से वेरीफाई करना होगा | वेरीफाई करते समय आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी |
आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा , इस Otp को दर्ज कर वेरीफाई करें |
इसके बाद आगे का फॉर्म दिखाई देगा , जहाँ पर सभी डिटेल्स भरने के साथ – साथ डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का भी ऑप्शन दिखाई देगा |
अब आप सभी कॉलम को कम्पलीट करके फॉर्म को सबमिट कर सकते है |
Sahara Refund Status Check Kaise Kare?
सहारा इंडिया पोर्टल से रिफंड प्राप्त करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट के Login पेज पर जाना होगा | इस पेज पर आने के बाद लास्ट डिजिट के चार अंक आधार नंबर और मोबाइल नंबर से आधार वेरीफाई करें |
आधार वेरीफाई करते ही आपके रिफंड का स्टेटस दिखाई देगा | इस तरह से आप सहारा इंडिया के पोर्टल से मात्र ४५ दिनों के अंदर रिफंड प्राप्त कर सकते है |
यह भी पढ़ें
- Bandhan Bank में Data Entry Operator का नौकरी कैसे पाए?
- Gadar 2 Movie OTT Release Date: ग़दर 2 कैसे देखें?
- नौकरी की तैयारी कैसे करे?
- Nasa में नौकरी कैसे करें?
सहारा रिफंड के फॉर्म भरने के फायदे
सहारा इंडिया के पोर्टल से रिफंड का फॉर्म भरने से सबसे बड़ी फायदा यह है की आपके द्वारा जमा किये गए रकम आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिए जाते है | जैसा की आपको पता है अनेको माध्यम वर्गीय व्यक्ति सहारा पोर्टल के यहाँ इन्वेस्ट किये थे |
यदि आपका पैसा डूब रहा है तो फॉर्म भरने से आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में वापस आ सकता है | वही स्टेटस चेक करने से यह फायदा होगा की आपकाफॉर्म रिजेक्ट होता है तो आपको पता चल जायेगा की आपका फॉर्म Rejected क्यों हुई है |
important link Of sahara Refund Portal
Sahara Refund Portal Status | Click Here |
Official Website Sahara Registration | Click Here |
इस लेखे में Sahara Refund Status चेक कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताया गया है की रिफंड लेने के लिए किस प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है |