Roinet क्या हैं ? aeps सर्विस से कमाई करने का मौका

क्या आप Roinet के बारे में जानना चाहते है अगर हाँ तो आप सही वेबसाइट पर हैं | इस पोस्ट में Roinet kya hai Hindi (XPRESSO) को विस्तार में प्रकाशित कर रहें हैं |

रोइनेट एक उभरता हुआ नाम हैं जहाँ से बैंकिंग से संबंधित लगभग वर्क करने को मिलता हैं | हमारे देश में सैकड़ो आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (#AEPS) कंपनी घूम रही है उन्ही कंपनियों में से रोइनेट क्स्प्रेस्सो का भी स्थान उच्च हैं |

Roinet kya hai Hindi
Roinet kya hai Hindi

Roinet kya hai Hindi

रोइनेट एक aeps कंपनी हैं. जहाँ से आधार कार्ड (नंबर) से पैसा लेन-देन करने का #service प्रदान करती है | ये भारत देश में अपने ग्राहक को super Distributor, Distributor, Retailer id जैसे नाम से आयडी पंजीकरण करती हैं | अगर आप बेरोजगार युवा है तो डिस्ट्रीब्यूटर/रिटेलर बनकर हजारो रुपये कमाई कर सकते हैं |

Retailer id

roinet website hindi
roinet

जयादातर दुकानदार भाई रिटेलर आयडी लेना पसंद करते हैं क्यूंकि उन्हें shop पर रहकर पैसा का लेन-देन करना होता हैं | Retailer id को CSP भी कहा जा सकता हैं . जिसका पूरा नाम ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Point (CSPs ) से जाना जाता हैं | सबसे मुख्य यह है की रोइनेट की authorized YES Bank हैं |

सुविधाएँ

एस बैंक aeps

मनी ट्रान्सफर

मोबाइल रिचार्ज

क्रेडिट कार्ड पेमेंट

बिल पेमेंट

इन्सुरांस

म्यूच्यूअल फण्ड

माइक्रो एटीएम (कार्ड स्वाइप मशीन)

रिटेलर आयडी लेने का तरीका

किसी भी aeps provider का रिटेलर आयडी लेने के लिए किसी न किसी डिस्ट्रीब्यूटर की आवश्यकता होती हैं | डिस्ट्रीब्यूटर ही ग्रहण का रिटेलर id पंजीकरण करता हैं |

Retailer id लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है |

पैन कार्ड

आधार कार्ड

ईमेल आयडी

मोबाइल नंबर

रिटेलर का फोटो

ऊपर में बताये गए सभी डॉक्यूमेंट कॉपी व रजिस्ट्रेशन शुल्क लेने के बाद रिटेलर का पूर्ण पंजीकरण हो जाता हैं | आजकल अधिकतर कंपनियों की id 24 घंटे के भीतर सक्रीय (active) हो जाती हैं | अगर आप रिटेलर आयडी लेना चाहते है तो 9161113038 पर कांटेक्ट करें |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Roinet kya hai Hindi के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले उस कंपनी के बारे में जाँच पड़ताल कर ले | उम्मीद है Roinet क्या हैं ? के बारे में समझ गए होंगे |


#roinet_solution_pvt_ltd_reviews #roinet_dmt #वेबसाइट #हिंदी

इसे भी पढ़ें |

Paynearby Vs Novopay इनमे से सबसे अच्छा Aeps कंपनी कौन है ?

Novopay रिटेलर / डिस्ट्रीब्यूटर बनकर 20 हजार से 50 हजार रुपये कमाई करने का मौका

Best aeps service provider In India | भारत में पॉपुलर A.E.P.S सर्विस

PayNearby रिटेलर कैसे बने ? How To Become A PayNearby Retailer

3 thoughts on “Roinet क्या हैं ? aeps सर्विस से कमाई करने का मौका”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top