Last Updated on 10 महीना by websitehindi
Real11 App Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाई करना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए. क्यूंकि इस पोस्ट में ऑनलाइन Cricket खेलकर पैसे कैसे कमाए के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है.
आज के समय में लोग घर बैठे पैसे कमाई करने का तरीका जानना चाहते है जिसको देखते हुए, Play Store और Google में सर्च करने पर बहुत सारे एंड्राइड ऐप दिखाई देगा, जिसमे से जरुरत के हिसाब से App Download कर सकते है.
इस आर्टिकल में Real11 से पैसे कैसे कमाए , Real 11 App डाउनलोड कैसे करें, Real11 Android App को यूज करने का पूर्ण जानकारी शेयर किया हूँ. आइए जानते है रियल11 एप्प से पैसे कैसे कमाये.
Real11 App क्या होता है (What Is Real11 App In Hindi)
Fantasy Sports App में Real11 App को रखा गया है, जिसको 2019 में लंच किया गया था. वहीँ पैसे कमाने की बात करें तो आपको बता दूं इस ऐप पर Cricket, Football जैसी खेल खेलकर पैसे कमाया जा सकता है.
पैसे कमाने से पहले एक टीम का निर्माण करना होता है. सबसे मुख्य बात यह है की यह सुरक्षित एप्प है, जिसका ब्रांड अंबेसडर गौतम गंभीर है. इस ऐप को आईपीएल एप की तरह यूज किया जा सकता है.
रियल 11 एप्प से लोग टीम बनाकर कांटेस्ट खेलकर पैसे कमाते है. अब आप समझ गए होंगे की Real 11 App Kya Hai In Hindi.
Real11 App Details In Hindi
Real 11 App का नाम Real11: Fantasy Cricket App
Real11 App बनाने वाली कंपनी: Real11 Fantasy Sports LLP
ऐप का वेबसाइट : https://real11.Com
इसे भी पढ़िए |
- Top 5 Paise Kamane Wale App – पैसे कमाई करने वाला ऐप
- Sixer App से पैसे कैसे कमाए
- Dailyhunt (डेलीहंट) क्या है, डेलीहंट न्यूज से पैसे कैसे कमाए?
- Top Online Earning Apps In India – पैसे कमाई करने वाला ऐप पूरी जानकारी हिंदी में |
Real11 App Download Kaise Kare
Real 11 App को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Google में Real11 सर्च करें.
इसके बाद सर्च रिजल्ट में Real App का वेबसाइट दिखाई देगा. इस वेबसाइट पर जाकर Real11 App Apk Download व इनस्टॉल कर सकते है.
इसके अलावा Google Play Store से एंड्राइड ऐप डाउनलोड करने का मौका मिल जाता है.
मार्च 2022 में Real 11 App को Play Store पर लंच कर दिया गया है. जिसको आसानी से डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है.
इस ऐप को Play स्टोर पर अभी तक 1 लाख से अधिक डाउनलोड है जिसकी रेटिंग Google यूजर द्वारा 4.5 है. यानि की आप पैसे कमाने के लिए रियल11 एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है. यहां पर Real 11 App का डाउनलोड Link शेयर कर रहा हूँ ताकि आपको डाउनलोड करने में मदद मिलेगा.
Real 11 App पर अकाउंट कैसे बनाये?
Real 11 App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, यदि आप अकाउंट बनाना चाहते है तो सबसे पहले एंड्राइड ऐप को ओपन कीजिए.
स्टेप 1
इस ऐप को ओपन करने के बाद Sign Up और Login का बटन दिखाई देगा. यदि आप पहले से अकाउंट बना चुके है तो Login बटन पर क्लिक कर अकाउंट में Login हो सकते है.
वहीँ पहली बार Login करना चाहते है तो LET’S PLAY के ऑप्शन पर क्ल्सिक करें.
स्टेप 2
यहां पर Sign Up करने के लिए दो ऑप्शन मौजूद है .
(1.) Google अकाउंट से SIGNUP करना
(2.) मोबाइल नंबर से Sign Up करें
आप अपने जरुरत के अनुसार रियल11 ऐप में Login हो सकते है | मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा इसके बाद App का Homepage खुल जायेगा.
स्टेप 3
यहां पर देखेंगे की आपको 50 रुपये बोनस के रूप में मिल जाता है. इस तरह से आसानी से अकाउंट में Login हो सकते है.
Real11 App पर टीम कैसे बनायें इन हिंदी
App में Login करने के बाद पहला काम टीम का चुनाव करना होता है. सबसे पहले आपको पसंद के टीम चुनना होगा.
Create Team पर क्लिक कर पसंद के खिलाडी का चुनाव कीजिए . जैसा की हम जानते है टीम का चुनाव करने के लिए 100 पॉइंट दिए जाते है. जिसके बाद खिलाडियों को सिलेक्ट कर सकते है.
All Rounder: यहां से 1-3 तक All Rounder का चुनाव कीजिए.
Wicketkeeper: पसंद के खिलाडी को Wicketkeeper के रूप में सिलेक्ट कीजिए.
Batters: यहां से 3 से 4 Batters का चुनाव करना होता है.
Bowler: 3 से 4 बॉलर को चुनिए.
Real11 App Se Paise Kaise Kamaye
Real 11 से पैसे कमाई करना आसान है तो उतना ही मुस्किल भी है. इस एंड्राइड App द्वारा दो तरह से पैसे कमाने का मौका मिल जाता है.
यहां पर आपको मिलता है रेफर करने पर पैसे, यदि आप किसी फ्रेंड्स के पास रेफेरल कोड शेयर करते है तो आपको Sign Up के अनुसार पैसे दिए जाते है.
यदि आपके रेफेरल कोड से कोई यूजर Sign Up करता है तो उसे 75 रुपये दिए जाते है. इसके अलावा पैन कार्ड वेरीफाई करने पर 20 रुपये और पैसे दिए जाते है. इस तरह से रेफेरल ऐप से पैसे कमाई कर सकते है.
क्रिकेट , फुटबॉल से पैसे कमाई करने का मौका मिलता है. यदि आप Fantasy गेम से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Team का गठन करना होगा. जैसे ही आपका टीम बढियां प्रदर्शन करता है तो आपको ज्यादा पैसे मिलता है.
रियल11 ऐप पर पैसे कैसे जमा करें.
अगर आप Real 11 पर पैसे Add करना चाहते है तो आपको बता दू इसके लिए अकाउंट में Login करना होगा. Login करने के बाद Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अगर आप Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो Add Cash का ऑप्शन मिल जाता है जहां से पैसे Add कर सकते है.
Wallet में पैसे Add करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, Net Banking, Upi App का सहारा ले सकते है. वहीं न्यूनतम पैसे ऐड करने की बात करें तो आपको बता दू कम से कम 10 रुपये पैसे Add तो कर ही सकते है.
रील11 अप्प से पैसे कैसे निकले? (Real11 App Se Paise Kaise Nikale)
इस ऐप से पैसे निकालना बहुत ही आसान है. पैसे निकालने के लिए सबसे पहले Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Withdraw Cash के Option पर क्लिक करें.
इसके तुरंत बाद ईमेल आईडी को वेरीफाई करें और पैन कार्ड का फोटो अपलोड करें. इस तरह से रिक्वेस्ट सबमिट करते ही आपके अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर हो जाते है. पैसे ट्रान्सफर होने में 7 दिन का भी समय लग सकता है.
निष्कर्ष
वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Real11 App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरा डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की कैसे आप Real 11 App से पैसे कमा सकते है. यदि आपको किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में बताये.