रेलवे भर्ती सेल (RRC) के अंतर्गत Apprentice पद हेतु भर्ती 2020

Last Updated on 3 years by websitehindi

रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत अपरेंटिस (Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell)  में 2792 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या : RRC-ER/Act Apprentices/2019-20

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 14 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2020

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 13 मार्च 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणी आयु सीमा
सभी उमीदवारों के लिए 15 से 24 वर्ष

 

 

आवेदन शुल्क

वर्ग शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये |

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए

 

रिक्ति विवरण

 

 

डिवीजन का नाम पदों की संख्या
Howrah Division 659
Sealdah Division 526
Malda Division 101
Asansol Division 412
Kanchrapara Workshop 206
Liluah Workshop 204
Jamalpur Workshop 684

 

 

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करें यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell) के लिए फॉर्म भर सकते है |

Bihar Deled Admission 2020-22 डी.एल.एड में नामांकन | जल्दी आवेदन करें

National Health Mission (NHM) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु 2764 भर्ती 2020

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अंतर्गत Junior Associates (Customer Support & Sales) हेतु आवेदन करने का मौका

भारतीय सेना के अंतर्गत JAG Entry Scheme 25th Course (Oct 2020) हेतु भर्ती

रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत Apprentices पद भर्ती 2020

Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत Apprentice पदों पर भर्ती 2019

Join Indian Coast Guard के अंतर्गत 10वीं Intermediate Navik GD 2020 हेतु भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top