Last Updated on 3 years by websitehindi
रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत अपरेंटिस पद (Apprentice post) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell) में 3553 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं | Website In Hindi www.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : 04/2019
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 07 जनवरी 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 06 फरवरी 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 06 फरवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
सभी उमीदवारों के लिए | 15 से 24 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
आवेदन शुल्क | 100 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 + 2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिक या 10 वीं कक्षा
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
अपरेंटिस पद (Apprentice post) | 3553 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell) के लिए फॉर्म भर सकते है |
झारखंड होमगार्ड हज़राबाद के अंतर्गत गृह रक्षक (Home Guard) हेतु भर्ती 2020
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के अंतर्गत Apprentice पद हेतु भर्ती 2020
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के अंतर्गत Trade Apprentice पद [भर्ती]
Bihar UDHD के अंतर्गत Junior Engineer (Civil/ Mechanical/ Electrical) हेतु भर्ती
बिहार बाल भवन (Bihar Bal Bhawan (Kilkari) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020