रेलवे भर्ती सेल (RRC) के अंतर्गत अपरेंटिस (Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित [भर्ती] 2020

रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत अपरेंटिस पद (Apprentice post) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell)  में 3553 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या : 04/2019

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि07 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि06 फरवरी 2020

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 06 फरवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणीआयु सीमा
सभी उमीदवारों के लिए15 से 24 वर्ष

 

 

आवेदन शुल्क

वर्गशुल्क
आवेदन शुल्क100 रुपये |

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 + 2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिक या 10 वीं कक्षा

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नामपदों की संख्या
अपरेंटिस पद (Apprentice post)3553

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell)  के लिए फॉर्म भर सकते है |

झारखंड होमगार्ड हज़राबाद के अंतर्गत गृह रक्षक (Home Guard) हेतु भर्ती 2020

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के अंतर्गत Apprentice पद हेतु भर्ती 2020

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के अंतर्गत Trade Apprentice पद [भर्ती]

Bihar UDHD के अंतर्गत Junior Engineer (Civil/ Mechanical/ Electrical) हेतु भर्ती

बिहार बाल भवन (Bihar Bal Bhawan (Kilkari) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020

हिमाचल सड़क परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation (HRTC) के अंतर्गत ड्राइवर (Driver) हेतु भर्ती 2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top