Last Updated on 10 महीना by Abhishek Kumar
अगर आप मोबाइल से बैंकिंग का काम करना चाहते है तो punjab National bank sms banking को activate करके यूज कर सकते है |आइये पूरी जानकारी जानते है |
हमारे देश में मोबाइल यूजर का बात करे तो छोटा से बड़ा मोबाइल 99 परसेंट लोगो के पास है | बैंकिंग क्षेत्र में sms banking फीचर सबसे असान और किसी भी मोबाइल पर सपोर्ट करता है |
इस फीचर के द्वारा किसी के मोबाइल पर पैसा ट्रान्सफर कर सकते है | इसके साथ में चेक बुक बंद करवाना हो या बैलेंस चेक करना हो | सभी punjab National bank sms banking से कर सकते है |
♦ इसे भी पढ़िए |
-
sbi net banking user account lock कैसे करे ?
-
Internet banking kya hai kaise kare
-
Airtel payment bank limited kya hai details
♦ punjab National bank sms banking फीचर
punjab National bank sms banking में अनेक फीचर है | आइये सभी को डिटेल्स में जानते है |
पंजाब नेशनल बैंक में sms फीचर यूज करने के लिए सबसे पहले बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है | ताकि sms अलर्ट activate रहे | आप नजदीकी ब्रांच में जाकर mobile registerd करवा सकते है | और बैंकिंग के सभी सर्विस को activate कर सकते है |
इसके लिए sms बॉक्स में PNB PROD लिखकर 5607040 पर सेंड कीजिये |
आप sms के द्वारा प्रतिदिन 5000 रुपया ट्रान्सफर कर सकते है | आइये pnb का सभी feature को जानते है |
1. balance चेक कैसे करे ?
pnb अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए BAL <स्पेस >16 डिजिट अकाउंट नंबर टाइप करके 5607040 पर सेंड कीजिये |
e.g BAL 210XXXXXXXXXXXXX
2. MINI STATMENT
MINSTMT<स्पेस > 16 डिजिट अकाउंट नंबर टाइप करके 5607040 पर सेंड कीजिये |
E.G MINISTMT 221XXXXXXXXXXXX