Last Updated on 4 years by websitehindi
अगर आप मोबाइल से बैंकिंग का काम करना चाहते है तो punjab National bank sms banking को activate करके यूज कर सकते है |आइये पूरी जानकारी जानते है |
हमारे देश में मोबाइल यूजर का बात करे तो छोटा से बड़ा मोबाइल 99 परसेंट लोगो के पास है | बैंकिंग क्षेत्र में sms banking फीचर सबसे असान और किसी भी मोबाइल पर सपोर्ट करता है |
इस फीचर के द्वारा किसी के मोबाइल पर पैसा ट्रान्सफर कर सकते है | इसके साथ में चेक बुक बंद करवाना हो या बैलेंस चेक करना हो | सभी punjab National bank sms banking से कर सकते है |
♦ इसे भी पढ़िए |
-
sbi net banking user account lock कैसे करे ?
-
Internet banking kya hai kaise kare
-
Airtel payment bank limited kya hai details
♦ punjab National bank sms banking फीचर
punjab National bank sms banking में अनेक फीचर है | आइये सभी को डिटेल्स में जानते है |
पंजाब नेशनल बैंक में sms फीचर यूज करने के लिए सबसे पहले बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है | ताकि sms अलर्ट activate रहे | आप नजदीकी ब्रांच में जाकर mobile registerd करवा सकते है | और बैंकिंग के सभी सर्विस को activate कर सकते है |
इसके लिए sms बॉक्स में PNB PROD लिखकर 5607040 पर सेंड कीजिये |
आप sms के द्वारा प्रतिदिन 5000 रुपया ट्रान्सफर कर सकते है | आइये pnb का सभी feature को जानते है |
1. balance चेक कैसे करे ?
pnb अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए BAL <स्पेस >16 डिजिट अकाउंट नंबर टाइप करके 5607040 पर सेंड कीजिये |
e.g BAL 210XXXXXXXXXXXXX
2. MINI STATMENT
MINSTMT<स्पेस > 16 डिजिट अकाउंट नंबर टाइप करके 5607040 पर सेंड कीजिये |
E.G MINISTMT 221XXXXXXXXXXXX