punjab National bank sms banking

punjab National bank sms banking डिटेल्स में जानिए |

Last Updated on 10 महीना by Abhishek Kumar

अगर आप मोबाइल से बैंकिंग का काम करना चाहते है तो punjab National bank sms banking को activate करके यूज कर सकते है |आइये पूरी जानकारी जानते है |

हमारे देश में मोबाइल यूजर का बात करे तो छोटा से बड़ा मोबाइल 99 परसेंट लोगो के पास है | बैंकिंग क्षेत्र में sms banking फीचर सबसे असान और किसी भी मोबाइल पर सपोर्ट करता है |

punjab National bank sms banking

इस फीचर के द्वारा किसी के मोबाइल पर पैसा ट्रान्सफर कर सकते है | इसके साथ में चेक बुक बंद करवाना हो या बैलेंस चेक करना हो | सभी punjab National bank sms banking से कर सकते है |

♦ इसे भी पढ़िए |

♦ punjab National bank sms banking फीचर

punjab National bank sms banking में अनेक फीचर है | आइये सभी को डिटेल्स में जानते है |
पंजाब नेशनल बैंक में sms फीचर यूज करने के लिए सबसे पहले बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है | ताकि sms अलर्ट activate रहे | आप नजदीकी ब्रांच में जाकर mobile registerd करवा सकते है | और बैंकिंग के सभी सर्विस को activate कर सकते है |
इसके लिए sms बॉक्स में PNB PROD लिखकर 5607040 पर सेंड कीजिये |

punjab National bank sms banking

आप sms के द्वारा प्रतिदिन 5000 रुपया ट्रान्सफर कर सकते है | आइये pnb का सभी feature को जानते है |

1.  balance चेक कैसे करे ?

pnb अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए BAL <स्पेस >16 डिजिट अकाउंट नंबर टाइप करके 5607040 पर सेंड कीजिये |

e.g BAL 210XXXXXXXXXXXXX

2.  MINI STATMENT

MINSTMT<स्पेस > 16 डिजिट अकाउंट नंबर टाइप करके 5607040 पर सेंड कीजिये |

E.G   MINISTMT 221XXXXXXXXXXXX

3.  50000 प्रतिदिन ट्रान्सफर कीजिये |

SLFTRF /space/ FROM A/C /space/ TO A/C /space/ AMOUNT
e.g. SLFTRF 21030ZZZZZZZZZ 21030XXXXXXXXXX 500

4.  चेक बुक का स्टेटस चेक कीजिये |

CHQINQ /space/ CHEQUE NUMBER /space/ 16 digit Account Number
e.g.  CHQINQ 654321 210300XXXXXXXXXX

5.  चेक बुक का पेमेंट STOP कीजिये |

STPCHQ /space/ CHEQUE NO. /space/ 16 digit Account number
e.g.  STPCHQ 654321 210300XXXXXXXXXX
आप pnb बैंक का एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करके इस तरह का फीचर इस्तिमाल कर सकते है | लेकिन छोटा मोबाइल के लिए punjab National bank sms banking अच्छा सर्विस हो सकता है | धन्यवाद |

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top