powered-by-blogger

Powered by Blogger को Remove कैसे करे- ब्लॉगर ब्लॉग से

Last Updated on 4 वर्ष by websitehindi

हेलो फ्रेंड्स इस पोस्ट में जानेंगे | ब्लॉग से powered by blogger को remove कैसे करे | अगर आप ब्लॉग टेम्पलेट को वेबसाइट की तरह देखना चाहते है या किसी को जानकारी देना नही चाहते है | आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो ब्लॉग से powered by blogger को हटाना जरुरी है |
बहुत सारे new ब्लॉगर को यज जानकारी नही होते है | और वह इस तरह के बहुत सा फीचर है | जो आपके लिए अच्छा नही होता है | उसे remove कर देना चाहिए |अगर आपके ब्लॉग पर विजिटर आयेंगे तो ब्लॉग देखने के बाद बात करेंगे | यह तो फ्री होस्टिंग साईट ब्लॉगर पर है | तो इसके चलते आपका विजिटर कम हो सकते है | इसी को हमेशा सही रखने के लिए ब्लॉग से powered by ब्लॉगर को हटाना आवश्यक है |

powered by blogger को remove कैसे करे

कम space वाला एंड्राइड मोबाइल में भी अनलिमिटेड apps इनस्टॉल करें । website hindi ट्रिक्स
android mobile update कैसे करें और अपने मोबाइल को फ़ास्ट बनाये
किसी भी वेबसाइट का Traffic , Earnings, Rankings रिपोर्ट जानने का तरीका website hindi में |

स्टेप 1

powered by blogger ब्लॉग से remove करने के लिए blogger.com साईट पर जाकर ईमेल आयडी से login कीजिये | और ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाइये | और Themes पर क्लिक कीजिये |अब एक पेज खुलेंगे | Edit html पर क्लिक कीजिये |

स्टेप 2

अब आपके सामने एक पेज खुलेंगे इस पेज पर कुछ change करना है | jump to widget पर क्लिक करके Altribution 1 पर क्लिक कीजिये | इसके बाद बॉक्स में true के स्थान पर false टाइप करके save theme पर क्लिक कीजिये |

powered-by-blogger

स्टेप 3

इस apps से सभी भाषा से स्पोकेन english offline सीखिये ।
google से टेस्ट करें | आपका साईट मोबाइल , pc friendly है | या नहीं
2017 का टॉप screen recorder & video editor apps
इस इमेज में देखिये | true के स्थान पर false टाइप करना है | तभी आप powered by blogger को remove कर सकते है |

powered-by-blogger

स्टेप 4

अब powered by ब्लॉगर को remove करना है | इसके लिए layout पर क्लिक कीजिये | इसके बाद एक पेज खुलेंगे | इस पेज पर Altribution के सामने edit पर क्लिक कीजिये | इसके बाद एक popup पेज खुलेंगे |  remove पर क्लिक करके save पर क्लिक कीजिये |

powered-by-blogger

अब आप असानी से किसी भी ब्लॉगर ब्लॉग से powered by blogger को remove कर सकता है | आप चाहे तो टेम्पलेट या थीम्स से भी powered by को remove करके वेबसाइट की तरह लुक दे सकते है | यह पोस्ट हेल्पफुल रहे तो लाइक व सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये | धन्यवाद |

5 thoughts on “Powered by Blogger को Remove कैसे करे- ब्लॉगर ब्लॉग से”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top