PGDBF Call Letter Download

PGDBF Call Letter Download परिवीक्षाधीन अधिकारी के लिए बुलावा-पत्र

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

PGDBF Call Letter Download परिवीक्षाधीन अधिकारी के लिए बुलावा-पत्र ( पी. जी. डी. बी. एफ ने पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार के लिए कॉल लेटर जारी कर दी हैं | )
बैंकिंग और वित्त पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के बाद विभाग ने pgdbf call Letter Download करने की लिंक प्रदान कर दी है अगर आप Bank Of Baroda (बैंक ऑफ बड़ौदा) के लिए Application जमा कर दिए हैं तो Admit card डाउनलोड कर सकते हैं |
Nios Untrained Health Worker का पहचान पत्र और अध्ययन सामग्री प्राप्त कैसे करें ?

पी. जी. डी. बी. एफ क्या हैं ? pgdbf Call Letter Download कैसे करें

पी. जी. डी. बी. एफ (P.G.D.B.F) का पूरा नाम Post Graduate Certificate in Banking and Finance course
(बैंकिंग और वित्त पाठ्यक्रम में स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र ) हैं |
इसका pgdbf Call Letter Download  करने के लिए विभाग के official साइट पर जाना होगा |
आप निचे के Link पर click करें |
Go To Download Admit Card
इसके बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे |
याद रखें कॉल लेटर प्राप्त  की तारीख 04/09/2018 से  15/09/2018 हैं |
साइट के दायी साइड में इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • Registration No / Roll No रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर टाइप करना है |
  • Password पासवर्ड के लिए जन्म तारीख Type करें |
  • Captcha कैप्चा देखकर भरें |
  • Login लॉगिन पर क्लिक कीजिए |
इसके बाद आप हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं |
1.  कॉल लेटर डाउनलोड  करने में परेशानी हो रही है क्या करें ?
उत्तर :- इंटरनेट आधारित कॉल लेटर डाउनलोड इंटरनेट स्पीड जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, एक ही समय में कॉल लेटर डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे  क्यूंकि आवेदकों की संख्या अधिक हैं | इसलिए, यदि आप तुरंत कॉल लेटर डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो कृपया 5 के अंतराल के बाद पुनः प्रयास करें | आप रात में भी कुछ घंटों के अंतराल पर try कर सकते हैं |
2. पासवर्ड तथा अन्य जानकारी नहीं होने पर क्या करें ?
उत्तर :- password में जन्म तारीख का प्रयोग करना है | अगर आपके पास सही डिटेल्स नहीं है तो आप Forgot passwoed  पर क्लिक करके रिकवर कर सकते हैं |
3. Admit card से संबंधित अन्य जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?
उत्तर :- Application से संबंधित सभी Notification  आपके रजिस्टर ईमेल पर भेजा जाता है | कुछ जरुरी जानकारी जानने के लिए आवेदन करते समय प्रिंट किये गए रिसीप्ट को देख सकतें हैं |
इस प्रकार आप pgdbf call Letter Download कर सकते हैं | Post Graduate Certificate in Banking and Finance course से संबंधित अन्य जानकारी जानने के लिए P.G.D.B.F के ऑफिसियल साइट पर विजिट करें |

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top