Paypal kya hai? पीपल अकाउंट कैसे बनाये

Last updated on October 28th, 2023 at 07:11 pm

Paypal kya hai? पीपल अकाउंट क्या है? और पीपल अकाउंट कैसे बनाये, के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप ऑनलाइन देश बिदेश में पैसे भेजना या रिसीव करना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है | इस लेख में हम पीपल क्या है के बारे में डिटेल्स शेयर करने वाला हूं |

आज के समय में कंप्यूटर हो या इन्टरनेट सभी जगह ऑनलाइन बिजनेस हो रही है | वही पैसे ट्रान्सफर करने के लिए बहुत सारे तरीके है लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर शौपिंग करना चाहते है तो आपके पास पीपल अकाउंट होना चाहिए |

क्यूंकि बहुत सारे कंपनियां पीपल के माध्यम से ही पैसे रिसीव करती है और ऑनलाइन प्रमोशन का पैसे प्राप्त करने के लिए आपको पीपल अकाउंट देना पड़ सकता है |

paypal-kya-hai-account-kaise-banaye
paypal-kya-hai-account-kaise-banaye

Paypal kya hai

यह एक ट्रेडिशनल पेपर मेथड है जिसको पेमेंट चेक करने व रिसीव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | पीपल एक पोपुलर अमेरिकन कंपनी है जो ऑनलाइन पेमेंट भेजने और रिसीव करने के लिए फैसिलिटी प्रदान करती है |

यहां से एक व्यक्ति या व्यापारी को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से फंड्स रिसीव या ट्रान्सफर करने का मौका देता है | यहां से देश के किसी भी कोने से पैसे को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है | किसी कंपनी से मनी आर्डर करना होता है तो आपको पैसे आर्डर करने के लिए विकल्प मिलता है |

पीपल की स्थापना कब हुई थी?

Paypal की स्थापना कांफिनिटी नमक एक कंपनी के तौर पर दिसम्बर 1998 में हुई थी | उस समय यह कंपनी सिक्यूरिटी सॉफ्टवेयर डेवेलोप किया करती थी | वही Paypal की स्थापना करने वाले फाउंडर Max Levchin, Peter Thiel, Luke Nosek है | इन्ही के वजह से पीपल की स्थापना 1998 में की गयी थी |

Paypal कहाँ की कंपनी है ?

इस तरह के सवाल सभी यूजर के पास होता ही है | यदि आप Paypal के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दूँ पीपल, अमेरिका की कंपनी है |

Type Of Paypal Account – पीपल अकाउंट के प्रकार

Paypal Account तीन प्रकार के होते है | यहां पर तीनो अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं ताकि आपको किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना करना न पड़े |

पर्सनल अकाउंट (Personal Account)

पर्सनल अकाउंट नाम से ही पता चलता है की यह किस टाइप का अकाउंट होगा | इस तरह के अकाउंट पर्सनल यूज के लिए इस्तेमाल किया जाता है | वही पेमेंट की बता करें तो आपको बता दूँ पांच क्रेडिट ही पैसे ट्रान्सफर करने के लिए दिए जाते है |

यदि आप पर्सनल अकाउंट से भी फण्ड भेजते है या बैंक में रिसीव करते है तो कुछ प्रतिशत शुल्क भुगतान करना होता है  | कहने का मतलब यह है की यह व्यक्तिगत तरीके से इस अकाउंट को इस्तेमाल में लिया जा सकता है |

प्रीमियर अकाउंट (Premier Account)

यहां पर हाई ट्रांजेक्सन वॉल्यूम वाले Transaction किए जाते है | यदि आप प्रीमियम फीचर इस्तेमाल करना चाहते है तो प्रीमियर अकाउंट को यूज में ले सकते है | इस अकाउंट में पर्सनल अकाउंट के अपेक्षा ज्यादा पैसे ट्रान्सफर करने का मौका मिलता है |

यदि आप फण्ड ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपको बता दूं इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होता है | इसके बाद आसानी से अनेको ट्रांजेक्सन कर सकते है |

बिज़नेस अकाउंट (Business Account)

बिजनेस अकाउंट के नाम से ही  पता चलता है की यह व्यापर से संबंधित बना अकाउंट है | यदि आप किसी बिजनेस को करते है तो Business Account आपके बढियां ऑप्शन हो सकता है | यहां से आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट भुगतान कर सकते है लेकिन आपको उसी के अनुसार चार्ज देना होगा |

Paypal Account बनाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

यदि आप पीपल अकाउंट बनाने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दूँ इनमें से निम्नलिखित डॉक्यूमेंट आपके पास होना आवश्यक है |

पैन कार्ड

बैंक अकाउंट

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड

पर्सनल डिटेल्स

यह भी पढ़ें: प्रोबेशनरी क्लर्क कैसे बने?

Paypal अकाउंट कैसे बनाये?

Step 1

Paypal Account बनाने के लिए सबसे पहले यहाँ Click करके Paypal Account पर जाये |

Paypal Account को Open करने के बाद Singup पर Click करे |

Induvidual Account पर Click करे

Step 2

1.अब एक न्य पेज खुलेगा यहाँ पर पहले Country सेलेक्ट करे |

2.अपना ईमेल Address दर्ज करें |

3.पासवर्ड इंटर करे |

4. री-इंटर पासवर्ड में वही पासवर्ड इंटर करे जो पहले बॉक्स में पासवर्ड दर्ज करें

5. Last में Continue पर Click करे |

Step 3

  • इस बॉक्स में First Name यानि की नाम का पहला अक्षर डाले |
  • यहाँ पर नाम का Middile Name यानि की आपके नाम का दूसरा नाम इंटर करना है |
  • Last नाम में नाम का अंतिम अक्षर यानि की Surename डाले |
  • इस बॉक्स में जन्म तारीख इंटर करे |
  • यहाँ पर Country सेलेक्ट करे |
  • Address १ बॉक्स में गाँव और पोस्ट जैसा अपना पता भरे |
  • Address लाइन २ में भी पता इंटर करना है जैसे जिला , अंचल दल सकते हो |
  • इस बॉक्स में शहर डाले |
  • यहाँ पर स्टेट का नाम लिखे |
  • इस बॉक्स में पिने कोड इंटर करे |
  • यहाँ पर मोबाइल नंबर भरे
  • Agree बॉक्स पर टिक करके Agree Credit Account पर Click करे |

अब आपका Paypal Account बन गया है | इसके बाद आपके ईमेल पर एक Msg आएगा | ईमेल खोलकर Paypal Account वेरिफिकेशन कर ले | अगर Paypal Account बनाने में कोई प्रॉब्लम हो तो कमेंट करके पूछ सकते है |

इस लेख में हम Paypal kya hai के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं | इस लेख में यह भी बताया गया है की पीपल अकाउंट बनाने के लिए आपको क्या – क्या करना होता है | यदि आप paypal के बारे में जानना चाहते है तो लेख को अंत तक पढ़िए |

3 thoughts on “Paypal kya hai? पीपल अकाउंट कैसे बनाये”

  1. वास्तव में यह एक दिलचस्प और उपयोगी पोस्ट है। विषय के बारे में हमारे ज्ञान को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इस तरह के एक जानकारीपूर्ण ब्लॉग को साझा करने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top