Last Updated on 2 सप्ताह by Abhishek Kumar
PAN CARD ACTIVE है या Deactivate Pan को ऑनलाइन चेक कैसे करें? आपको कैसे पता चलेगा कि मेरा पैन कार्ड रद्द है या नहीं? how to verify pan card.
पैन कार्ड भारतीय व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है | क्या आपको पता है पैन कार्ड एक्टिव नहीं रहने पर आपको अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की बैंकिंग-फाइनेंस के क्षेत्रों में पैन कार्ड के बिना सभी काम रुक सकता है |
भारतीय बैंक से रिलेटेड सभी कार्य करने के लिए आपका पैन कार्ड का सक्रीय होना चाहिए | सक्रीय होने का मतलब यह है की आपका पैन आधार से लिंक है | घुमा फिरा के आधार कार्ड नंबर से Pan Card का Number लिंक होना जरुरी हो जाता है |

“Website Hindi” के इस आर्टिकल में पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूँ, इससे पता चलेगा की आपका पैन कार्ड Activate है या रिजेक्ट हो गया है |
PAN CARD ACTIVE और डीएक्टिवेट का स्टेटस चेक कैसे करे?
पैन कार्ड एक्टिवेट नहीं है तो जल्दी से पता करें और अपना डीएक्टिवेट हुए पैन कार्ड को फिर से सक्रीय करें | यहां पर स्टेप बाई स्टेप जानकारी देनेवाला हूँ जो इस प्रकार है |
स्टेप 1
सबसे पहले Pan Card के अधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
साईट पर जाने के लिए https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ लिंक पर क्लिक करें |
आपके सामने वेबसाइट का Homepage दिखाई देगा | यहाँ से Verify Your Pan के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 2
पैन कार्ड वेरीफाई करने के लिए सभी डिटेल्स दर्ज करना होगा |
(1.) Pan के बॉक्स में पैन नंबर टाइप कीजिए |
(2.) Full Name: यहां पर पूरा नाम टाइप कीजिए |
(3.) Date Of Birth: जन्म तिथि सेलेक्ट कीजिए |
(4.) Mobile Number: बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज करें |
(5.) Continue: कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 3
पैन कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | बॉक्स में Otp दर्ज करने के बाद Validate के बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
अगले स्टेप में पैन कार्ड का स्टेटस दिखाई देगा |
Pan Is Active And Details Are As Per Pan
इस तरह का मेसेज दिखाई दे रहा है मतलब की आपका पैन एक्टिव है | इसके अलावा यूटूब विडियो देखने के बाद स्टेटस चेक करने का प्रोसेस जान सकते है |
पैन कार्ड क्या है ?
पैन कार्ड एक पहचान पत्रिका है जो भारत में उपयोग होती है। “पैन” का मतलब होता है पर्मानेंट एकाउंट नंबर। यह कार्ड व्यक्तिगत वा गैर-व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है और एक व्यक्ति या निकाय को आयकर विभाग द्वारा एक प्रमाणित आयथोरिटी के रूप में अपने वित्तीय लेनदेन और आयकर रिटर्न को संलग्न करने की अनुमति देता है।
इस पोस्ट में PAN CARD ACTIVE है या Deactivate Pan को ऑनलाइन चेक कैसे करें? इस लेख में स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी शेयर की गयी है , जिसके माध्यम से पैन कार्ड रिजेक्ट हो गयी है या नही , के बारे में डिटेल्स देता है |
Important Links
Pan Card Verify | Click Here |
Pan Card Verify Video | Click Here |
इसे भी पढ़ें
- Reprint PAN Card Order Kaise Kare
- Aadhaar Pan Linking Status: पैन-आधार लिंकिंग स्टेटस चेक कैसे करे?
- TIN और PAN में क्या अंतर है? फुल जानकारी हिंदी में |
- IRDAI Approved Insurance Companies List In India