paisalive se paisa kamaye

Paisalive क्या है इससे पैसा कमाई करें

Last Updated on 4 वर्ष by websitehindi

विषय-सूची hide
6 क्या है पैसा लाइव और कुछ जानिए
7 मोबाइल रिचार्ज करे

हेल्लो दोस्तों आज मै इस article में बतानेवाला हूँ की पैसा लाइव क्या है | दोस्तों आजकल सभी चाहते है की इन्टरनेट पर ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाया जा सके | और लोग कमी कर भी रहे है | इनमे से एक है | पैसा लाइव वेबसाइट जो लोगो को पैसा कमाने का मैका देता है | और आप भी पैसा कमी कर सकते है |

आप तो जानते है थोडा – थोडा पैसा कमी करके ही आप पैसा का बचत कर सकते है | पैसा लाइव से भी आप earn कर सकते है | पैसा लाइव वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click करे |

Paisalive .com पर account कैसे बनाये

पैसा लाइव पर account बनाने के लिए मेरे step को फॉलो करे |

step 1

  1. सबसे पहले पैसा लाइव साईट पर जाये | और signup पर click करे |

  2. अब आपके सामने न्या पेज खुलेगा यहाँ पर डिटेल्स भरनी है |

step 2

  1. यहाँ पर first name अपना पहला नाम भरे |

  2. last नाम में अपना last नाम यानि की username भरे \

  3. ईमेल address में अपना ईमेल डाले |

  4. इस बॉक्स में मोबाइल नंबर डाले जो रजिस्टर करवाना चाहते है |

  5. अपना gender सेलेक्ट करे |

  6. पासवर्ड इंटर करे |

  7. यहाँ पर conform पर्ने के लिए वही पासवर्ड इंटर करे |

  8. country सेलेक्ट करे जिस देस में आप रहते है|

  9. सिटी सेलेक्ट करे |

  10. अब last में earning now पर click करे | अब आपका account बन गया होगा |

क्या है पैसा लाइव और कुछ जानिए

wordpress blog ko google search console par submit aur verify kare

Blogger par free account create kare हिंदी में

  • Paisalive. Com इंडियन वेबसाइट है जो विज्ञापन देखने यानि की विज्ञापन पर click करने का पैसा देता है | कुछ कंपनी अपना प्रचार के लिए विज्ञापन देती है | वह विज्ञापन आपके पैसलिवे account इनबॉक्स में massage की तरह दिखाई देता है | इसी विज्ञापन के द्वारा पैसा मिलता है |

  • विज्ञापन का massage आपके इनबॉक्स में आता है तो उसपर click करना पड़ता है | कोई – कोई ऐसा massage होते है जिसपर account creat करना पड़ता है | तभी हमे पैसा मिलती है | यह पैसा आपके पैसा लाइव account में उसी समय add हो जाते है |

  • पैसा लाइव के account में मिनिमम १००० रुपये हो जाते है तो पेमेंट रिक्वेस्ट करना पड़ता है | तभी पैसा लाइव आपके address पर चेक के द्वारा पेमेंट करती है | इसके लिए सही नाम और address देना बहुत जरुरी होता है |

  • जब आप पैसा लाइव वेबसाइट पर account बनाते है | signup बोनस ९९ रुपये आपके पैसा लाइव account में add हो जाते है | इसी तरह आप इनबॉक्स में आये हुए ईमेल पर click करते है तो आपको पैसा मिलता है | कौन सा ईमेल का कितना price है ईमेल पर click करने पर पता चल जाता है |

मोबाइल रिचार्ज करे

  • पैसा लाइव एक और फीचर देता है | वह है मोबाइल रिचार्ज करने का | आप मोबाइल भी रिचार्ज कर सकते है | अगर आपके पैसा लाइव account में मोबाइल बैलेंस है तो दुसरे का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है |

  • मोबाइल बैलेंस पाने के लिए अलग ईमेल होते है | जो आपके इनबॉक्स में ही ईमेल आते है | लेकिन इसमे अधिकतर विज्ञापन ऐसा होते है जिसपर click करने के बाद भी विग्यपर साईट पर account बनाना पड़ता है | इसके लिए समय भी लगता है | लेकिन मोबाइल बैलेंस का जो ईमेल होते है वो ज्यादा price का होते है | एक ईमेल ०५ पैसा से लेकर ५ – १० रुपये तक होते है | और click करने के लिए बहुत ज्यादा ईमेल आते है |

  • मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पैसा लाइव account में कम से कम १० रुपये होना आवश्यक है | नही तो आप इसका लाभ नही ले सकते है | अगर पार्ट टाइम करना चाहते है तो बढ़िया है | इसपर निर्भर रहना अच्छा नही है |

Read also

sbi netbanking se other account me money transfer kare

Uc news me website ya blog ko set kaise kare

Maternity Leave for government employee in hindi

7 thoughts on “Paisalive क्या है इससे पैसा कमाई करें”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top