Last Updated on 5 वर्ष by Abhishek Kumar
दोस्तों आजकल के future को देखते हुए सभी के पास Email-id होना जरुरी है | क्यूंकि school, collage,सरकारी या प्राइवेट कंपनी सभी जगह ईमेल का होना जरुरी है | Email बनाने के लिए मई कहूँगा की gmail पर account बनाये क्यूंकि gmail अकाउंट google का ही
सर्विस है | gmail , google का सर्विस होने के कारन सिक्यूरिटी और सेफ होती है | इसलिए gmail ही बढ़िया है |
यहाँ click करके gmail account बना सकते है
gmail id बनाने के लिए मेरा स्टेप यूज कर सकते है
सबसे पहले google के सर्विस www.gmail.com को open करे |
create account पर click करे | click करने के बाद new पेज खुलेगी |

१ . इस बॉक्स में जिसका account बनाना है उसका first और last नाम डाले |
२ . यहाँ पर username चूज कर सकते है | जो username अब्लेवल होगा वही आपका username होगा |
3 . इस बॉक्स में पासवर्ड enter करना है | स्ट्रोंग पासवर्ड बनाये तो और अच्छा होगा | b2,78rpv>1
Facebook account ko delete kaise kare in hindi
Facebook password change kaise kare in hindi
४ . कन्फर्म में वही पासवर्ड इंटर करे जो 3 नंबर में किया गया है |
५ . इस बॉक्स में date of birth जन्म तारीख को सेलेक्ट करना है|
६ . Gender में male या female सेलेक्ट करे |
७ . इस बॉक्स में मोबाइल नम्बर इंटर करे |
८ . किसी भी gmail id का यूज कर सकते है |
९ . लोकेशन में country का नाम सेलेक्ट करे
१० . last में next स्टेप पर click करे| next step पर click करने के बाद एक न्य पेज खुलेगा |
new पेज खुलने पर agree पर click करे |
इसके बाद कभी कभी मोबाइल नम्बर वेरिफिकेशन का आप्शन आ सकता है | यह कोई जरुरी नही है | next पेज में फोटो डिटेल्स सेलेक्ट
करना है तो करे या skip पर click करके continue to gmail पर click करते ही इनबॉक्स में चले जायेंगे | लीजिये आपका gmail account बन गया |
shaving account and current account details
kya aap jante hai bandhan bank
helpful post
Kishunpur mishrikh sitapur
[email protected]