OFFLINE DELED TEACHER VERIFICATION FORM

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

OFFLINE DELED TEACHER VERIFICATION FORM : क्या आपका टीचर  वेरिफिकेशन हो गया अगर अभी तक D.el.ed अभ्यर्थी का वेरीफाई नही हुआ है तो ऑफलाइन करवा सकते है |

nios का डी.एल.एड टीचर वेरिफिकेशन होने के बाद भी सहायक शिक्षक का OFFLINE DELED TEACHER VERIFICATION FORM नही हुआ है |
वैसे सहायक शिक्षक जिनका वेरिफिकेशन नही हुआ है
वे ऑफलाइन फॉर्म भरकर नजदीकी कार्यालय में जमा कर सकते है |
इसके लिए निचे के लिंक से एक फॉर्म और verification रूल्स पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करे |

OFFLINE DELED TEACHER VERIFICATION FORM

⇒ OFFLINE DELED TEACHER VERIFICATION FORM

→ प्रिंसिपल वेरिफिकेशन करने के लिए क्या – क्या चाहिए |

offline deled teacher verification form करने के लिए कुछ रूल्स को जानिए |
1.  विकाश्खंड के अप्रशिक्षित शिक्षको को  प्रवेश नही मिलेगा |
2.  अप्रशिक्षित शिक्षक के पास रिफरेन्स नंबर होना आवश्यक है |
3.  शिक्षक के पास एनरोलमेंट नंबर होना अनिवार्य है |
4.  फॉर्म को पूरी तरीका से भरा जाना चाहिए |
5.  फॉर्म पर प्रधान्पथक / प्राचार्य / विकाश्खंड शिक्षा अधिकारी / मनाजमेंट का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है |
6.  कक्षा ग्यारहवी तथा वारह्वी के मार्कसीट का ज़ेरोक्स लगाना अनिवार्य है |
7.  अगर फॉर्म में कोई सुधार या बदलाव करे तो उसके सबंध में एक छायाप्रति लगाना आवश्यक है |
8.  शासकीय विद्यालय में शाळा विकाश समिति के माध्यम से नियुक्त शिक्षको का nios के माध्यम से डी.एल.एड करने का पात्रता नही है |
9. प्रवेश एवं सत्यापन से समय किसी भी प्रकार का शुल्क नही लगेगा |
10.  जो अप्रशिक्षित शिक्षक अपना नामांकन निरस्त करना चाहते है व फीस की राशी वापस चाहते है तो उन्हें पृथक से निर्देश जरी किये जायेंगे |

⇒ संपर्क करने के लिए

दूरस्थ शिक्षा केंद्र को भी समस्या / तकनिकी दिक्कत हो तो सम्बंधित डायट और एस . सी . इ आर टी में संपर्क करे | कांटेक्ट करने के लिए नंबर 7587499903 (only whatsapp) 7999402255, 7587499935, 7587499910 पर व ईमेल [email protected] पर संपर्क करेर |

⇒ यहाँ से फॉर्म डाउनलोड करे ?

फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे के लिंक पर क्लिक करे | व साफ – साफ भरकर सबमिट कर सकते है |
Final Teacher verify form
Disha Nirdesh

OFFLINE DELED TEACHER VERIFICATION FORM

About The Author

17 thoughts on “OFFLINE DELED TEACHER VERIFICATION FORM”

  1. sir ….i really need your help in order to understand about this ….. sir i am unable to find out study centre in varanasi … sir it would be helpful if you will explain about the full process about this…..that from where we can get form …where we have to submit it and what is last date of submission …. thanks in antipation sir….with a hope you will answer as soon as possible…….

    regards…

  2. Dear Sir,
    दिनांक 02/07/2018 को मैने अपनी द्वितीय वर्ष की फीस जमा की थीं।
    मेरे खाते से फीस कट गयीं है।और मुझे ये SMS प्राप्त हुआ है।
    Dear Sir/Madam, you have made a payment of Rs. 6060.00 to SECRETARY NATI INST OPEN SCHOOLING NIOS vide eazypay reference ID 18070226898493.

    लेकिन जब मैंने दुबारा अपनी फीस चैक की तो वाह पर pyament note mode दिखा रहा हैं।
    अतः आपसे प्राथना करती हु कि मेरी फीस update कराने की कृपा करे।
    क्योंकि मेरे घर की आर्थिक स्थिति सही नही हैं। जिससे कि मैं दोबारा फीस जमा करा सकूँ।
    धन्यवाद।
    Enrollment No 09010604408016
    Mobile No 8755676433

    Dear Sir,
    Show quoted text
    Sir plz या तो फीस update करा दो। नहीं तो मुझे refund करा दो।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top