Last Updated on 4 years by Abhishek Kumar
NCERT के द्वारा बनया गया NISHTHA APP व वेबसाइट अब शिक्षक / शिक्षिका के पढ़ाने में मदद करेगा | इसके लिए शिक्षा विभगा ने हर जगह ट्रेनिंग देने की अधिसूचना प्रकाशित कर दी है | शिक्षक को अब निष्ठा एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में जानने की कोशिश अनिवार्य रूप से करना चाहिए |
Nishtha App क्या है ?
निष्ठा एप्लीकेशन को एन.सी.ई.आर.टी देख-रेख करता है | इसमें आप एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार” के लिए एक क्षमता निर्माण प्रोग्राम के बारे में जानकारियां देता है | यह सरकार की नई पहल है जो शिक्षाओं के माध्यम से बच्चों की विविध आवश्यकताओं को संबोधित करने आदि पर एकीकृत तरीके से प्रशिक्षित किया जाएगा ।
विभाग ने Nishtha App (Application) के द्वरा 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है | आनेवाला समय में प्रशिक्षण, निगरानी और समर्थन तंत्र की डिलीवरी के लिए एक मजबूत पोर्टल / प्रबंधन सूचना प्रणाली एमआईएस (MIS) भी इस क्षमता निर्माण पहल के साथ संचार किया जाएगा ।
निष्ठा एप्लीकेशन से मिलने वाला फायदा व परिणाम
- छात्रों के सिखने के तरीका में सुधार होगा |
- अगर आप “Nishtha App” पहल पर अधिक फोकस करते है तो विद्यालय के लिए शैक्षिक और प्रशासनिक नेतृत्व प्रदान करने में अनेक प्रकार की परिवर्तन होगा |
- समावेशी कक्षा के माहौल को सक्षम और समृद्ध बनेगा |
- निष्ठा अप्प से स्वस्थ और सुरक्षित स्कूल वातावरण का निर्माण होगा |
- इसके द्वारा शिक्षक पहले स्तर के काउंसलर के रूप में छात्रों की भावनात्मक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं के प्रति सतर्क और उत्तरदायी बन जायेंगे |
- इसके तहत सभी अध्यापक, शिक्षक गतिविधि आधारित अधिगम को अपनाना पसंद करेंगे |
- एप्लीकेशन के द्वारा सभी शिक्षक प्रशिक्षित होकर कला का उपयोग करेंगे |
- छात्रों में रचनात्मकता और नवीनता का बढ़ावा मिलेगी |
- स्कूल आधारित मूल्यांकन (School Based Assessment) द्वारा सीखने की दक्षताओं पर विकास होगा |
- स्वस्थ और सुरक्षित स्कूल वातावरण का निर्माण होगा |
- शिक्षण सीखने और मूल्यांकन करने में मदद मिलेगा |
निष्ठा एप्लीकेशन यूज कैसे करें ?
निष्ठा एप्लीकेशन यूज करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर Nishtha Apps को इनस्टॉल करें |
Nishtha Android Application Download
एप्लीकेशन Install करने के बाद open करें | यहाँ पर सभी permission को Allow करना है | अब आप असानी से यूज कर सकते है |
Course Content को पढना अनिवार्य
कोर्स कंटेंट को पढने के लिए Course Content पर क्लिक करें |
यहाँ पर 18 से 20 कंटेंट दिखाई देगा | आप हिंदी / इंग्लिश पीडीऍफ़ फाइल द्वारा अधिगम कर सकते है | अधिक जानकारी के लिए NCERT चैनल द्वारा youtube विडियो भी देख सकते है |
पोर्टल पर Registration/Login करने का तरीका
Nistha App में लॉग इन करने के लिए एप्लीकेशन को open करने के बाद Web Portal पर क्लिक करें |
वेब पोर्टल आप्शन पर क्लिक करते ही यह किसी न किसी ब्राउज़र में रीडायरेक्ट (Redirect) होगा | अब आप login पर क्लिक कर ईमेल और पासवर्ड से ब्राउज़ कर सकते है |
जैसा की हम जानते है आपका रजिस्ट्रेशन करने के लिए ईमेल के साथ डिटेल्स दर्ज कर लिया गया था | जिस शिक्षक का पंजीकरण नही हुई है वे ट्रेनिंग करते वक्त जानकारी ले सकते है | अन्य जानकारी हेतु कमेंट बॉक्स में टाइप कर सेंड करे |
Leave a Reply