secondary Senior Secondary

Nios ने शुरू किया secondary & Senior Secondary में पंजीकरण की प्रिक्रिया

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

Nios ने शुरू किया secondary Senior Secondary में पंजीकरण की प्रिक्रिया ( अगर आप nios से 10 वी तथा 12 वी करना चाहते है तो जल्दी करें क्यूंकि रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है |)

जो व्यक्ति secondary senior secondary में नामांकन लेना चाहते है उन लोगो के लिए सुनहरा मौका है | अभी भी कुछ अध्यापक ऐसे हैं जिनका 12 में 50 प्रतिशत अंक नही है |  वे nios से पंजीकरण कर  चाहते है |
दोस्तों , बहुत ख़ुशी की बात है nios ने 16 मार्च 2018 से रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी  हैं | आपके जिस विषय में 50 % नही है उस  subject को रजिस्टर कर सकतें हैं |
NIOS DELED CASE STUDY [SBA] इस तरह लिखिए |

♦ secondary & Senior Secondary में पंजीकरण कैसे और कब करें ?

secondary Senior Secondary में पंजीकरण की प्रिक्रिया ऑनलाइन हैं |
अगर आप nios वेबसाइट पर नये है तो new username और password बनाकर एप्लीकेशन submit करें |
बिना विलम्ब शुल्क के ऑनलाइन प्रवेश करने की तारीख 16 मार्च से 31 जुलाई 2018 तक तय हैं |
अगर आप 31 july से पहले online Registration करते है तो आपको कोई Late Fee नहीं लगेगा |

♦ विलम्ब शुल्क कितना देना होगा |

(i) 16 अगस्त से 31 अगस्त तक विलम्ब शुल्क 400 रुपए देकर secondary में online प्रवेश ले सकतें हैं |
(ii) 01 सितम्बर से 15 सितम्बर 2018 तक Late fee 700 रुपए देकर sr. secondary में ऑनलाइन प्रवेश ले सकतें हैं |

♦ सेकेंडरी और सीनियर secondary  में पंजीकरण करने वाले कैंडिडेट का जन्म कब होना चाहिए |

सेकेंडरी में प्रवेश लेने वाले कैंडिडेट का उम्र 31 जुलाई 2018 को 14 वर्ष होना चाहिए |
या आवेदक का जन्म 31/07/2004 से पहले हुआ हो |
सीनियर secondary में प्रवेश लेने के लिए आवेदक का उम्र 31 july 2018 को 15 वर्ष होना चाहिए |
या कैंडिडेट का जन्म 31/07/2004 से पहले हुआ हो |
Deled Assignment 504 505 Front Page Design यहाँ से प्राप्त करें

♦ न्यूनतम प्रविष्टि योग्यताएं क्या हैं |

माध्यमिक :- सातवीं वें प्रवेश फार्म में दिए गए कक्षा पास या एक स्व प्रमाणपत्र होना चाहिए |
सीनियर सेकेंडरी: दसवीं कक्षा में मान्यता प्राप्त बोर्ड से पारित हो |

♦ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में ऑनलाइन प्रवेश कैसे करें 

secondary Senior Secondary में पंजीकरण करने के लिए nios के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं | या निचे के लिंक से डायरेक्ट Register करें |
Click Here To Apply
Register बटन पर क्लिक करके अकाउंट क्रिएट करें  | फिर अप्लाई |

secondary and senior secondary

निचे के तालिका को देखकर आप समझ सकते है की आपको कितना शुल्क देना होगा |

nios secondary

नोट:- नामांकन लेने पर  शुल्क, 50 रु अतिरिक्त (रु। पचास केवल) ऑनलाइन आवेदन पत्र की लागत के रूप में जोड़ दिया जाएगा
अब आप समझ गए  होंगे secondary senior secondary में में रजिस्ट्रेशन कब और कैसे करना है | अधिक जानकारी के लिए nios में  रजिस्ट्रेशन करने से  पहले पूर्व प्रक्रिया को पढ़े  | धन्यवाद |

About The Author

15 thoughts on “Nios ने शुरू किया secondary & Senior Secondary में पंजीकरण की प्रिक्रिया”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top