nios में एडमिशन लेने के बाद पढाई कैसे करें?

Last updated on March 5th, 2023 at 06:30 am

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ऐसी संस्थान है जिसमें एडमिशन कराने के बाद बिना स्कूल जाये ही पढना पड़ता है. जिस किसी के पास हर रोज class करने के लिए समय नहीं रहा है वे छात्र निओस (nios) से नामांकन कराते है.


यदि आप नौकरी करते है तो उस स्थिति में राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से एडमिशन करा लेना चाहिए. वहीं परीक्षाओं की तैयारी की बात करें तो आपको बता दूं ऑनलाइन माध्यम से ही परीक्षाओं की तैयारी करना होगा.

nios
nios

NIOS में पढ़ाई करने का तरीका

राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (The National Institute of Open Schooling (NIOS) में हर रोज कक्षा में बैठने के लिए शिक्षक नहीं होते है और न ही किसी collage में शिक्षक को पढ़ाने के लिए कहा जाता है.
यदि आप किसी ट्रेनिंग के तहत राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय से ट्रेनिंग करते है तो आपको 90 दिन के लिए ट्रेनिंग दिया जाता है. लेकिन यह बहुत ही कम कोर्स में होता है. इसके पहले deled course के अंतर्गत सभी सेंटर पर ट्रेनिंग कराया गया था.
nios course की तैयारी कैसे किया जाता है?
एन आई ओ एस के तहत एडमिशन होने पर आपको ऑनलाइन ही स्टडी मटेरियल डाउनलोड करना होगा. इसके साथ – साथ आपको बता दूं swayam platform से ऑडियो को सुनकर एनआईओएस द्वारा जारी किये गए कोर्स की तैयारी कर सकते है.
nios का किताब पढने के लिए nios app की मदद ले सकते है. सबसे पहले https://www.nios.ac.in के website पर जाये और study material के ऑप्शन में जाकर अध्ययन सामग्री डाउनलोड करें.

इसे भी पढ़ें: India Post Driver पदों पर 2023 में आवेदन कैसे करें?

स्टडी मटेरियल डाउनलोड करने का प्रोसेस

स्टडी मटेरियल डाउनलोड करने के लिए https://www.nios.ac.in/ साईट पर जाये.
nios के homepage पर आने के बाद programmes > D.el.ed (dip. in elementry education) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इस पेज पर स्टडी मटेरियल का लिंक मिल जायेगा. स्टडी मटेरियल डाउनलोड करने के लिए d.el.ed study material के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
यहां से सभी अधिकारिक भाषा में स्टडी मटेरियल मौजूद है. आप अपने भाषा के अनुसार अध्ययन सामग्री डाउनलोड कर सकते है.

nios assignment बनाकर तैयारी करें?

राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान में लगभग सभी कोर्स के लिए असाइनमेंट तैयार करने के लिए कहा जाता है. सभी विषयों का असाइनमेंट तैयार करना अनिवार्य होता है. अगर आप असाइनमेंट तैयार करते है तो आपका तैयारी 70 % कम्प्लीट हो जायेगा. इसलिए छात्रों से कहना चाहता हूं की यदि आपके कोर्स में असाइनमेंट तैयार कर ने के लिए कहा जाये तो खुद से assignment लिखने की कोशिश करें.
websitehindi.com के आर्टिकल में nios में एडमिशन लेने के बाद पढाई कैसे करें? और स्टडी मटेरियल डाउनलोड कैसे करें के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बतया गया है की स्टडी मटेरियल की तैयारी करने के साथ असाइनमेंट भी खुद से लिखें. ज्यादा समझने के लिए website hindi यूटूब channel को subscribe करें.

4 thoughts on “nios में एडमिशन लेने के बाद पढाई कैसे करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top